img-fluid

Israel: तबाही के कगार पर गाजा, मिस्र सीमा पर रुकी मानवीय मदद

October 18, 2023

जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइली सेना (Israeli army) के युद्धविराम से इन्कार (refuses ceasefire) के बाद गाजा और राफा सीमा (Gaza and Rafah border) पर लगातार हमले बढ़ गए हैं। उधर, हमास के क्रूर हमलों (Hamas’s brutal attacks) के बाद इस्राइल (Israel) ने संपूर्ण गाजा पट्टी की घेराबंदी कर ली है, जबकि लाखों हताश लोगों को मदद पहुंचाने पर गतिरोध तोड़ने के अमेरिकी प्रयास नाकाम रहे हैं। इस्राइल जहां जमीनी हमलों के लिए तैयार हो चुका है, वहीं हमास के आतंकी भी हमले का सामना करने के लिए कमर कस चुके हैं। निर्दोष नागरिकों को राहत सामग्री देने के लिए मिस्र की सीमा पर कई ट्रक खड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) भी क्षेत्र का दौरा करेंगे।

मंगलवार को इस्राइली हवाई हमले जारी रहे। हमलों में घिरे दक्षिण गाजा में दर्जनों मौतें हुईं। यहां राफा व खान यूनिस शहरों के बाहर भारी हमलों के बाद लहू-लुहान घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हमास के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासेम नईम ने कहा, राफा में 27 व खान यूनिस में 30 मौतें हुई हैं।


एक पत्रकार ने मंगलवार तड़के ही खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब 50 शव खून से सने कपड़ों में देखे। उधर, हमास आतंकियों की ओर से इस्राइल व अन्य देशों के दर्जनों नागरिकों को बंदी बनाकर गाजा लाया गया है। हमास के आतंकी इन बंधकों के सहारे खुद का बचाव कर रहे हैं, ताकि सीधे हमले न हों। इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा सीमा पर सेना व टैंक तैनात कर दिए हैं। वहीं, हमास के सैन्य प्रवक्ता एजेदीन अल-कसम ने इस्राइल के जमीनी हमलों का सामना करने का संकल्प लिया है। हमास के कब्जे में 200 से ज्यादा इस्राइली-विदेशी हैं।

गंदा पानी पीने की मजबूरी
गाजा में अस्पतालों के जनरेटरों का ईंधन खत्म होने के कगार पर है। मरीजों की जान खतरे में है। नल सूखने से ज्यादातर लोग गंदा व सीवेज का पानी पीने को मजबूर हैं। डब्ल्यूएचओ ने महामारी फैलने की आशंका जताई है।

नेतन्याहू ने पुतिन से कहा, हमास के नष्ट होने तक हमले जारी रहेंगे
इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी टेलीफोन वार्ता का विवरण साझा किया। वार्ता में नेतन्याहू ने पुतिन को 7 अक्तूबर के आतंकी हमलों के बाद हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले और कई नेताओं के साथ उनकी चर्चा की जानकारी दी। पुतिन से कहा, इस्राइल पर क्रूर हत्यारों ने हमला किया था। नेतन्याहू ने इस्राइली सेना के हमले तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट नहीं कर देते। वार्ता के दौरान पुतिन ने गाजा पट्टी में रक्तपात को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए रूस की ओर से उठाए जा रहे उपायों पर प्रकाश डाला।

इस्राइल ने चेताया, हिजबुल्ला हमारी परीक्षा न ले
इस्राइल ने लेबनान के साथ अपनी उत्तरी सीमा हमलों के लिए खाली कर ईरान समर्थित हिजबुल्ला समूह के खिलाफ कई बार गोलीबारी की। इस्राइली संसद में बोलते हुए, नेतन्याहू ने ईरान, हिजबुल्लाह को चेताया, वे हमारी परीक्षा न लें। अतीत की गलती दोहराई तो वे पहले से अधिक भारी कीमत चुकाएंगे।

चीन पहुंचे पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन दौरे पर पहुंचे। उनकी यात्रा यूक्रेन युद्ध में राजनयिक समर्थन व बीआरआई योजना के लिए है। इस दौरान वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्राइल पर भी चर्चा करेंगे।

सुरक्षा परिषद में इस्राइल और हमास युद्ध पर रूसी मसौदा प्रस्ताव खारिज
सुरक्षा परिषद ने गाजा से जुड़े रूसी मसौदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसमें हिंसा-आतंक की तो निंदा की गई, लेकिन इसमें इस्राइल पर हमास के हमले का जिक्र नहीं है। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में यह पहला मसौदा है, जिस पर इस्राइल व हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से विचार किया गया। एक पेज के इस प्रस्ताव पर मतदान में केवल पांच देशों- रूस, चीन, यूएई, मोजाम्बिक और गैबॉन ने पक्ष में मतदान किया और यह पारित नहीं हो सका। चार देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जापान ने इसके खिलाफ मतदान किया, जबकि अन्य छह देश अनुपस्थित रहे।

ऑपरेशन अजय : 286 यात्री पहुंचे भारत
ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल से 18 नेपालियों समेत 286 यात्रियों को लेकर पांचवीं उड़ान मंगलवार देर रात करीब 12:15 बजे भारत पहुंची। यात्रियों ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचकर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस्राइल से 274 भारतीयों को लेकर चौथी उड़ान रविवार सुबह नई दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची थी।

मेटा, एक्स, गूगल, टिकटॉक से जवाब मांगा
अमेरिकी सांसद माइकल बेनेट ने सोशल मीडिया व टेक दिग्गज मेटा, एक्स, टिकटॉक और गूगल से पूछा है कि वे इस्राइल-हमास संघर्ष के बारे में झूठी और भ्रामक सामग्री के प्रसार को किस तरह रोक रहे हैं। उन्होंने सभी कंपनी प्रमुखों को लिखे पत्र में कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया साइटों पर भ्रामक सामग्री की बाढ़ आ गई है। इससे लोगों में आक्रोश पैदा हो रहा है।

इस्राइल के समर्थन पर पीएम मोदी का आभार
अमेरिका में भारतीय-यहूदी समुदाय ने हमास के हमले के बाद इस्राइल के समर्थन में मजबूत बयान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। भारतवंशी यहूदी नेता निसिम रुबिन ने कहा, इस हमले में हजारों लोग मारे गए हैं। रुबिन अमेरिकी यहूदी समिति के एशिया प्रशांत संस्थान के सहायक निदेशक भी हैं। उन्होंने सात अक्तूबर के हमले के कुछ घंटों बाद ही मोदी के इस्राइल का समर्थन का शुक्रिया अदा किया।

Share:

बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार ये फिल्म, एडवांस बुकिंग में 'जवान' को छोड़ा पीछे

Wed Oct 18 , 2023
मुंबई। दलपति विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म लियो का लोगों को समय से इंतजार है। फिल्म 19 अक्तूबर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच फिल्म ने अभी से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने साल की सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved