तेल अवीव (tel aviv)। इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (Israeli Security Agency) ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने एक बड़ी कामयाबी के बारे में बताया। बयान में कहा गया कि हमास की ओर से बंधक बनाई गए एक इजरायली महिला सैनिक को बचाया गया है। बयान के मुताबिक प्राइवेट ओरी मेगिडिश को 7 अक्टूबर को हमले के बाद हमास ने बंधक बना लिया था। IDF ने ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इन्हें मुक्त करा दिया। बयान में आगे कहा गया कि सैनिक की चिकित्सकीय जांच की गई। उसकी हालत ठीक है और परिवार से भी मिल चुकी है। IDF ने कहा कि वह बाकी बंधकों को भी बचाने में लगा है।
इजराइली सेना और उसके बख्तरबंद वाहन सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी के और अंदरुनी इलाकों में घुस गए जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मियों ने आगाह किया कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए जा रहे हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फलस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई है। जमीनी आक्रमण में यह ऐसे समय में आयी है जब एक दिन पहले खाद्य सामग्री, दवा और अन्य सामान लेकर 33 ट्रकों ने मिस्र से गाजा में प्रवेश किया। इजराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से मानवीय सहायता की यह सबसे बड़ी खेप है।
हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों पर हमला
सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने रात भर में इमारतों और सुरंगों के अंदर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था। उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उसने आतंकवादियों के 600 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है जिसमें हथियार डिपो और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल भी शामिल हैं। इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved