• img-fluid

    Israel : पूर्व PM का दावा- हमास के कारण 2008-09 में गंवा दिया शांति का ऐतिहासिक अवसर

  • February 25, 2024

    येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल (Israel) के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट (Former Prime Minister Ehud Olmert) ने इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच जारी युद्ध के बीच एक दावा किया है। पूर्व पीएम का कहना है कि 2008 के गाजा युद्धविराम के बाद इजरायल और फलस्तीन (Israel and Palestine) ने शांति का एक ऐतिहासिक अवसर गंवा दिया था। उन्होंने शांति स्थापति करने में मिली असफलता का कारण हमास के हमलों को बताया। गौरतलब है कि इस्राइल (Israel) और हमास के बीच सात अक्तूबर से युद्ध जारी है, जब हमास (Hamas) ने इस्राइल (Israel) पांच हजार से अधिक मिसाइलें दागीं थीं।


    फर्स्टपोस्ट डिफेंस समिट- 2024 में शामिल हुए पूर्व पीएम ने कहा कि हमास के अनचाहे हमले के कारण हमने शांति का मौका गंवा दिया था। 2005 में मैं जब इस्राइल का उप प्रधानमंत्री बना तो गाजा अलग था। हमने गाजा में एक सेंटीमीटर भी कब्जा नहीं किया। हम गाजा से बाहर निकल आए। लेकिन हमास ने हमारे निकलते ही इस्राइली टाउनशिपों पर रॉकेट दागने शुरू कर दिए, जो अब भी जारी है। इसी वजह से इस्राइल को जवाबी कार्रवाई करना पड़ा।

    हमने दो राज्य समाधान का प्रस्ताव दिया था, पर…
    ओलमर्ट ने आगे कहा कि 2008 और 2009 का समय था, जब इस्राइल और फलस्तीनियों के बीच संघर्ष खत्म हो सकता था। उस वक्त मैं प्रधानमंत्री था। मैंने शांति योजना के लिए फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास को दो राज्य समाधान का प्रस्ताव दिया था। इस्राइल की ओर से आधिकारिक रूप से यह प्रस्ताव मैंने दिया था। दो राज्य समाधान में सीमाओं का बंटवारा 1967 के आधार पर था। प्रस्ताव में अरब की तरफ वाला यरूशलम फलस्तीन की राजधानी के रूप में प्रस्तावित थी। लेकिन फलस्तीनी प्रधिकरण प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर पाया। शरणार्थी मुद्दा भी सुलझाने के लिए प्रस्ताव था, जिसे अरब लीग ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन इसे भी फलस्तीनी स्वीकार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि इसी वजह से देखिए आज क्या हालात है। हम कैसे शांति बहाल करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओलमर्ट ने साफ किया कि वे इस्राइली सरकार ने प्रवक्ता हैं और न ही इस्राइली सरकार के समर्थक।

    Share:

    फाल्गुन मास आज से शुरू, होली से महाशिवरात्रि तक आएंगे ये बड़े त्योहार

    Sun Feb 25 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । फाल्गुन का महीना (month of phalgun) हिन्दू पंचांग का अंतिम महिना है. इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र (Phalguni Nakshatra) होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन है. इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना कहा जाता है. इस महीने से धीरे धीरे गर्मी (summer) की शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved