• img-fluid

    Israel Embassy Blast : NIA की जांच में शामिल हुई इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’

  • February 06, 2021

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास हुए धमाके (IED Blast) की जांच जारी है। इजरायली दूतावास ब्‍लास्‍ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ इजराइल खुफिया एजेंसी मोसाद की टीम भी करेगी। बुधवार को मोसाद की एक टीम ने एनआईए के जांच अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात से ये तय हो गया है कि भारत के साथ अब मोसाद की टीम मिलकर इस जांच को आगे बढ़ाएगी।


    खबर है कि इजरायली दूतावास के पास से धमाके के बाद एनआईए की टीम को जांच में सबूत मिले हैं उसे मोसाद की टीम से साझा किया गया है। शुरुआती जांच में इस हमले के पीछे ईरान का हाथ होना बताया जा रहा है। इजारयल के दूतावास के नाम से लिखा एक नोट भी घटनास्थल पर पाया गया था। सूत्रों के मुताबिक इस नोट में धमकी दी गई थी और कहा गया था कि यह ट्रेलर है। सूत्रों के अनुसार विस्फोट का लिंक ईरान से जुड़ रहा है। इजरायल पहले ही इसे आतंकवादी हमला करार दे चुका है। भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर नज़र आ रही है।

    एनआईए की मदद के लिए मोसाद की टीम खासतौर पर तेल अवीव से राजधानी दिल्‍ली पहुंची है। हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इजराइल दूतावास के बाहर हुए कम तीव्रता वाले आईडी विस्फोट का उस संदिग्ध पैकेट से कोई लेना-देना नहीं है जो उसी दिन पेरिस में इजराइल दूतावास के बाहर बरामद हुआ था। जांच एजेंसी को ऐसा कोई गवाह अभी तक नहीं मिला है जिसने किसी को दूतावास के बाहर सड़क पर आईईडी रखते हुए देखा हो। यहां तक की इस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।


    इजरायल चारों ओर से 13 मुस्लिम देशों से घिरा है, जो उससे चिढ़े रहते हैं। ऐसे में छोटे से इस देश को जिंदा रहने के लिए ही काफी जतन करना होता है। खुफिया एजेंसी मोसाद भी इन्हीं में से एक है। ये इतनी ताकतवार है कि इसे इजरायल की किलिंग मशीन तक कहा जाता है। चारों ओर दुश्मनों से घिरे इस देश की ये एजेंसी अपनी तेजी और खतरनाक ऑपरेशन की वजह से दुनिया की सबसे तेज इंटेलिजेंस भी कही जाती है। इसका मुख्यालय तेल अवीव शहर में है।

    Share:

    किसान परिवार की महिलाओं ने फूंका Kangana Ranaut का पुतला, दे डाली ये धमकी

    Sat Feb 6 , 2021
    यवतमाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर कितनी ज्यादा एक्टिव हैं ये तो किसी से छिपा नहीं है। कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती हैं। बीते काफी वक्त से किसान आंदोलन के खिलाफ खुलकर बोलती रही हैं। सेलेब्रिटीज हों या आम इंसान कंगना किसान आंदोलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved