डेस्क: इजरायली एयर स्ट्राइक में दक्षिण-पूर्वी लेबनान के शहर शेबा के बाहरी इलाके में एक जल परियोजना नष्ट हो गई. शीबा नगर पालिका के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एक इजरायली युद्धक विमान ने ‘अल-मघारा’ जल परियोजना के मेन एग्जिट पर मिसाइल दागी.
यह परियोजना दक्षिणी लेबनान के अल-अर्कूब, हसबाया और मरजेयून क्षेत्रों के दर्जनों गांवों और कस्बों को पीने का पानी उपलब्ध कराती है. सूत्रों ने बताया, “हमले के कारण परियोजना के मेन एग्जिट में विस्फोट हो गया, जिसके कारण गांवों को सप्लाई होने वाला पानी बाहर बहने लगा.” इस बीच, दक्षिण लेबनान जल प्रतिष्ठान ने शनिवार को कहा कि इजरायली गोलाबारी की वजह से प्रोजेक्ट को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
अल-अरकूब और हस्बाया की नगर पालिकाओं ने एक बयान जारी कर कहा, “हम सरकारी एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और यूएनआईएफआईएल बलों से अपील करते हैं कि वे पेयजल परियोजना पर इजरायली हमले से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएं, ताकि 2,000 से अधिक परिवारों को पानी मिल सके.” इजरायली सेना ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved