• img-fluid

    इजराइल ने सिविलिया में हमास की हथियार फैक्टरियों के नेटवर्क को किया नष्ट

  • January 19, 2024

    येरुसलम (Jerusalem)। इजराइली सेना (Israeli army) ने सिविलिया (Civilia) में हमास की हथियार फैक्टरियों (Hamas weapons factories) के एक नेटवर्क को नष्ट किया है। दरअसल सलाह अल-दीन रोड (Salah Al-Din Road.) के किनारे गाजा के हाईवे के पास जमीन के ऊपर और नीचे हथियार कारखाने हैं, जहां रॉकेट, हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन किया जाता था। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि उक्त स्थान पर दर्जनों सुरंग शाफ्टों से जुड़े हुए थे, जिन्हें नष्ट किया गया है।


    सेंट्रल गाजा के मगाजी रिफ्यूजी कैम्प में दर्जनों वर्कशॉप चल रहे थे, जहां हथियारों के निर्माण हो रहा था। इसमें बड़ी मात्रा में हथियार और उपकरणों को नष्ट किया गया। सैनिकों को नुसरत और बुरेजी शरणार्थी शिविरों के बीच मध्य गाजा में सैकड़ों बड़ी दूरी के रॉकेटों के साथ रासायनिक पदार्थों के उत्पादन के लिए मशीनें और कंटेनर भी मिले।

    इजराइल रक्षा बल ने कहा कि एक लड़ाकू टीम ने नागरिक भवनों और सरकारी संस्थानों में और उनके निकट स्थित हमास की ब्यूरिज बटालियन के बुनियादी ढांचे के खिलाफ ‘ऑपरेशनल गतिविधि’ की जिसमें पैसे, नक्शे, हथियार और प्रचार सामग्री जब्त की गई।

    Share:

    CM हिमंत बिस्व सरमा कभी कटटर कांग्रेसी हुआ करते थे, अब विरोधी क्‍यों ?

    Fri Jan 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) में ठन गई है. 24 घंटे के भीतर दोनों ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए हैं. दरअसल, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra’) लेकर राहुल इस समय असम में चल रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved