नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east) में लगातार गहराते जा रहे संकट के बीच इजरायली सेना (Israeli Army) आईडीएफ (IDF) ने हिजबुल्लाह (Hezbollah) के कई ठिकानों (Bases) पर ताबड़तोड़ हमले (rapid attacks) किए. आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान (southern lebanon) में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर रातभर (night) ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया.
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का ये हमला ईरान और लेबान की धमकियों के बीच हुआ है. दरअसल हमास लीडर इस्माइल हानिया की ईरान में की गई हत्या के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. ईरान ने इजरायल से हानिया की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था.
राजधानी तेहरान में 31 जुलाई को हुए हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के कत्ल से गुस्साए ईरान ने इजरायल को सबक सिखाने की धमकी दी थी और अब ये माना जा रहा है कि ईरान किसी भी वक्त जंग का मोर्चा खोल सकता है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकन ने भी ईरान और हिजबुल्लाह की इन धमकियों के मद्देनजर कहा था कि इजरायल पर ये देश कभी भी हमला कर सकते हैं. लेकिन ईरान और लेबनान की धमकियों को दरकिनार कर इजरायल ने हिजबुल्लाह के कई ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved