img-fluid

गाजा में विस्थापितों को पनाह दे रहे घर पर इस्राइल ने की एयरस्ट्राइक, 19 की गई जान

  • December 11, 2024

    यरुशलम. इस्राइल (Israel) की तरफ से गाजा पर हमले लगातार जारी हैं। मंगलवार-बुधवार के दौरान इस्राइल की तरफ से हुए हमलों में कुल 26 लोगों की जान चली गई। बताया गया है कि इस्राइली वायुसेना (Air Force) ने देर रात विस्थापित लोगों (displaced people) को शरण दे रहे घर (house) पर हमला (assault) कर दिया। इसमें ही 19 की मौत हो गई।


    फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि इस्राइल का यह हमला बेत लाहिया इलाके में बॉर्डर के करीब हुआ। कमाल अदवान अस्पताल, जहां मृतकों के शव पहुंचाए गए ने कहा कि इन हमलों में आठ लोगों का पूरा परिवार मारा गया। इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी मारे गए।

    इसके अलावा मध्य गाजा में नुसेरत शरणार्थी कैंप में हुए एक हमले में सात लोगों की मौत हो गई। अवदा अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक, इस हमले में दो बच्चे, उनके माता-पिता और उनके तीन रिश्तेदारों की मौत हुई है। इन हमलों को लेकर इस्राइल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हालांकि, वह उत्तरी गाजा में हमास के चरमपंथियों के खिलाफ अक्तूबर से ही नए सिरे से हमला कर रहा है। इस्राइली सेना का कहना है कि वह आम लोगों को बचाने के लिए पूरे एहतियात बरत रहा है। लेकिन चरमपंथी उनके बीच में छिपकर बेकसूरों के जीवन पर खतरा पैदा कर रहे हैं।

    Share:

    उद्योग जगत राजनीतिक, रणनीतिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए खुद को पुनर्गठित करे- निर्मला सीतारमण

    Wed Dec 11 , 2024
    नई दिल्ली। उद्योग जगत को देश के राजनीतिक और रणनीतिक निर्णयों को ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियों में बदलाव करना चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यह बात कही। अगले दशक के लिए अर्थव्यवस्था की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए सीतारमण ने कहा कि वैश्विक शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved