• img-fluid

    इस्राइल ने किया सीरिया के दमिश्क में बड़ा हमला; सात लोगों की मौत, 11 घायल

  • October 09, 2024

    दमिश्क। मध्यू पूर्व में इस्राइल (Israel ) लेबनान (Lebanon) और ईरान (Iran) के बीच जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी इस्राइल और हिजबुल्ला (Hezbollah) के बीच भारी गोलीबारी जारी रही। इस्राइली सुरक्षा बलों ने लेबनान में अपने जमीनी सैन्य हमले का विस्तार के संकेत दिए हैं। इसी बीच इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) पर हवाई हमला किया है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।


    सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि दमिश्क की एक आवासीय इमारत पर इस्राइली सेना की ओर से हवाई हमला किया गया है। इस हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 11 लोग घायल हो गए। इस रीजन में जारी जंग के चलते इस्राइल-लेबनान सीमा पर हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मंगलवार को इस्राइली सेना ने कहा था कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी। सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है।

    इससे पहले इस्राइल ने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के 120 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया था। इन हमलों में 50 हिजबुल्ला लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। लेबनान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस हमले में 10 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई।

    Share:

    भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 350 करोड़ की एमडी बनाने जितना कच्चा माल जब्त

    Wed Oct 9 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने मंगलवार को भोपाल (Bhopal) में एक दुकान से भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने का कच्चा माल (Raw material for making drugs) जब्त किया। इसका हाल ही में सील की गई सिंथेटिक ड्रग्स फैक्ट्री के साथ कनेक्शन हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved