• img-fluid

    Israel: हमास के रॉकेट हमले से बचते नजर आए ब्रिटेन के विदेश सचिव, अफरा-तफरी के बीच भागे

  • October 12, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। हमास और इस्राइल (Israel Hamas War) के बीच युद्ध जारी है। लगातार दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर रॉकेट दाग (Fired rockets each other) रहे हैं। शनिवार को हमास के द्वारा इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए। जिसके बाद से इस युद्ध की शुरूआत हुई। इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया। जिसके कारण कई हमास के आतंकियों की मौत (Death of Hamas terrorists) हो गई।

    हमास के रॉकेट हमले के बाद मची अफरा-तफरी में ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। जब हमास ने रॉकेट से इस्राइल पर हमला किया था, तब ब्रिटेन के विदेश सचिव दक्षिणी इस्राइल की यात्रा पर थे। ब्रिटेन के स्कॉई न्यूज में दिखाए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि रॉकेट की आग ने ब्रिटेन के विदेश सचिव को भी भागने पर मजबूर कर दिया।


    एक वीडियो में ओफाकिम में सायरन बजते ही जेम्स क्लेवरली और एक समूह को एक इमारत में भागते हुए दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में प्रवेश द्वार की ओर भागते देखा गया। इस्राइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि सायरन नागरिकों को आने वाले हमास रॉकेट हमले की चेतावनी दे रहा था।

    वहीं मामले पर विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश सचिव ब्रिटेन की अटूट एकजुटता प्रदर्शित करने की यात्रा के तहत आज सुबह इस्राइल पहुंचे। बुधवार को उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस्राइल के साथ खड़ा है। इस बीच, द येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन घुसपैठ के बीच पूरे उत्तरी इस्राइल को सुरक्षित घरों/बंकरों में शरण लेने का आदेश दिया गया है।

    इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बुधवार को कहा कि 1200 इस्राइली मारे गए और 2,700 से अधिक घायल हो गए और इस बात पर जोर दिया कि इस्राइली सैनिक गाजा में मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि गाजा सीमा पर लगभग 300000 सैनिकों को तैनात किया गया है और दावा किया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि युद्ध के अंत में हमास के पास कोई सैन्य क्षमता नहीं होगी।

    Share:

    पूर्व मंत्री और वरिष्ठ BJP नेता सरताज सिंह का निधन: भोपाल में ली अंतिम सांस

    Thu Oct 12 , 2023
    भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री (former union minister) व मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह (Sartaj Singh) का निधन हो गया। गुरुवार सुबह 83 साल की उम्र में उन्होंने भोपाल (Bhopal) में अंतिम सांस ली। सरताज बाबू जी के नाम से पहचाने जाने वाले सरताज सिंह (Sartaj Singh) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved