यरूशलम। इस्राइली सेना (israeli army) ने मंगलवार शाम को बेरूत (Beirut) के उपनगर हारेट हरेक इलाके में हमला किया। इस दौरान हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र (Hezbollah Commander Fuad Shukr) को मार गिराया गया। हमले में एक महिला की मौत भी हुई है और सात नागरिकों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल ने माना कि उसने यह हमला इस्राइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स (Golan Heights) पर रॉकेट हमले में 12 बच्चों की मौत के जिम्मेदार हिजबुल्लाह आतंकवादी कमांडर को निशाना बनाकर किया है। हालांकि, हिजबुल्लाह हमले में अपनी भूमिका से इनकार करता आया है।
इस्राइली सेना ने मंगलवार को बताया कि उसने बीते हफ्ते इस्राइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले में 12 बच्चों और किशोरों की मौत के कथित दोषी आतंकवादी कमांडर को निशाना बनाकर बेरूत में हमला किया। इस्राइल ने रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था।
हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मंगलवार शाम को बेरूत के दक्षिण में हिजबुल्लाह के गढ़ पर इस्राइल ने हवाई हमला किया। इसमें नुकसान हुआ है। हिजबुल्लाह के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर हारेट हरेक पर हवाई हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि हिजबुल्लाह के किसी अधिकारी को निशाना बनाया गया या नहीं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved