डेस्क: इजराइल ने एक बार फिर गाजा पर बमबारी शुरू कर दी है इस बार की बमबारी से लग रहा है कि इजराइल फिलिस्तीन पर कोई भी रहम खाने के मूड में नहीं है. इजराइल ने गाजा के साथ-साथ एक और देश को निशाना बनाया है, वहां भी इजराइल के हमलों से मलबे का ढेर लग गया है. अमेरिका ने भी एक मुस्लिम देश को तबाह करने की ठान ली है.
इजराइल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के साथ हुआ सीजफायर तोड़ते हुए शनिवार शाम को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में विभिन्न स्थानों को अपने हवाई हमले से निशाना बनाया गया. साथ ही अमेरिका ने यमन पर अपनी बमबारी शनिवार को भी जारी रखी. अमेरिका ने शनिवार रात यमन में कई जगहों पर हमले किए जिनमें यमन के खास शहर होदेइदाह का एयरपोर्ट भी शामिल है.
इजराइल अपने हमलों से गााज में पिछले एक हफ्ते में करीब 700 जानें ले चुका है. लेबनान में भी इजराइल ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है. इजराइली सेना ने वादी जिबकिन, वादी अल-शौमरियाह, श्रीफा, फ्रुन और घंडौरिया के शहरों के बीच की घाटी और डेर क़ानून अल-नहर और वादी सिन्या के शहरों के बाहरी इलाकों पर हवाई हमले किए. इसके अलावा, इजराइली हवाई हमलों ने इक्लिम अल-तुफ़ा में ऊंचाई वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरुआती जानकारी में बताया कि इजराइली हवाई हमले में एक व्यक्ति शहीद हो गया और 17 अन्य घायल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved