img-fluid

इजरायल ने इराक के एयर डिफेंस को भी बनाया निशाना, तिकरित, डियाला और समारा में जोरदार विस्फोट

October 26, 2024

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) ने मिडिल ईस्ट (middle east) के कई देशों पर चौतरफा हमला कर दिया है. ईरान (Iran) और सीरिया (Syria) के साथ-साथ इजरायल ने इराक ( Iraq) को भी निशाना बनाया है. इराक में इजरायल ने 6 ठिकानों पर बमबारी (Bombing) करते हुए वहां के डिफेंस सिस्टम (Defense System) को निशाना बनाया है. इराक ने अगले आदेश तक सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानें स्थगित कर दीं गई हैं. इजरायल ने इराक के तिकरित, बैजी, समारा, सलाह अल-दीन, अल-दौर और डियाल में रॉकेट बरसाए हैं. तिकरिक में शनिवार सुबह 6 विस्फोट हुये हैं.



दरअसल, इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है. इजरायल की सेना की तरफ से इस हमले की पुष्टि भी हो चुकी है. IDF ने बयान जारी कर बताया कि ईरान की तरफ से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में ये एक्शन लिया गया है.

सैन्य ठिकानों पर IDF के सटीक हमले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में IDF ने कहा, ‘इजरायल राज्य के खिलाफ ईरान शासन की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है. ईरान और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह, इजरायल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार और कर्तव्य है. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे.’

ईरान ने इजरायल पर दागी थीं 180 मिसाइलें
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ईरान ने आधी रात को इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं थी. ईरान ने दावा किया था कि उन्होंने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी हैं. ईरान का यह हमला काफी स्ट्रैटेजिक था. ईरान ने तेल अवीव में इजरायल के तीन मिलिट्री बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं. इजरायल के Nevatim, Hatzerim और Tel Nof मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गईं थीं.

Share:

पुणे में कार्गो कंपनी की वैन से 138 करोड़ के सोने के गहने बरामद

Sat Oct 26 , 2024
मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनावी (elections) माहौल के बीच पुणे (Pune.) में एक कार्गो कंपनी की वैन (Cargo company’s van) से 138 करोड़ रुपये की कीमत (Price of Rs 138 crore) के सोने के गहने बरामद (Gold ornaments recovered) किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इनका वजहन 437 किलो से ज्यादा है। चुनाव आयोग और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved