img-fluid

इजराइल ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला, अपार्टमेंट पर दागा रॉकेट, 10 लोगों की मौत

May 09, 2023

येरूशलम (Jerusalem)। इजराइल (israel) ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर हवाई हमला (airstrikes on gaza strip) किया है. इस हमले में कम से कम 10 लोगों के मौत हुई (10 people died) है और कई घायल बताए जा रहे हैं. इजरायली सेना (israeli army) की ओर से सोमवार की रात करीब दो बजे गाजा पट्टी पर रॉकेट (fire rockets) दागे गए. यह हमला एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना (residential apartment target) बनाकर किया गया।

विस्फोट इतना तगड़ा था कि गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमला गाजा शहर में एक अपार्टमेंट इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर किया गया. वहीं, दक्षिणी शहर राफा में भी एक घर पर बमबारी की गई।


कुछ दिन पहले प्रसिद्ध फिलिस्तानी भूख हड़ताल करने वाले खादर अदनान की इजराइली जेल में मौत के बाद भी गाजा पट्टी पर बम बरसाए गए थे और कई घनी बस्तियों को निशाना बनाया गया था. तब इजराइली हमलों का फिलिस्तीनी गुटों ने भी जवाब दिया था और कई रॉकेट लॉन्च किए थे।

रॉकेट हमलों में कई क्षेत्रों को नुकसान
इन रॉकेटों ने गाजा में अल-सफीना, अल-बेदार और अल-जायतून के आसपास सहित कई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया था. इजरायली सेना ने कहा कि गाजा पर हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन के सदस्यों को टारगेट किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली हमले में इस्लामिक जिहाद के तीन सीनियर कमांडरों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में खलील बहितिनी का नाम भी सामने आ रहा है जो कि उत्तरी गाजा में इस्लामिक जिहाद की कमान संभलात था।

इजराइल ने नागरिकों को किया सतर्क
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के 40 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले अपने नागरिकों को बम शेल्टर में जाने और बुधवार तक वहीं पर रहने का निर्देश दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायली हमले के बाद इस्लामिक जिहाद ग्रुप की ओर से भी बमबारी हो सकती है।

Share:

Face Recognition: कर्नाटक चुनाव में EC का नया प्रयोग, इस तकनीक से होगी वोटर की पहचान

Tue May 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly elections 2023) से पहले सियासी सरगर्मी जोरों पर है। कांग्रेस (Congress), भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और जेडीएस (JDS) सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं गवा रहे हैं। वही इस चुनाव में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved