img-fluid

इजरायल : हिज्बुल्लाह के बाद हूतियों ने किया मिसाइल अटैक, फेल हुआ एयर डिफेंस सिस्टम

September 16, 2024

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) पर यमन के हूती (Houthis) विद्रोहियों ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) से जबरदस्त हमला किया. इस हमले में इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) आयरडोम (failed) भी नाकाम हो गया और मिसाइल मध्य इजरायल में जा गिरी. इसके बाद वहां सायरन बजने लगे, जिसमें बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है. सायरन बजने के बाद लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागते नजर आए. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई.

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने हूती विद्रोहियों की ओर से किए गए मिसाइल हमले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि इस हमले के बाद एक खुले क्षेत्र में आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर परिचालन बहुत जल्दी सामान्य हो गया. आईडीएफ ने कहा, “मध्य इजरायल में कुछ समय पहले बजने वाले सायरन के बाद एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल गिरने की घटना सामने आई है.”



इससे पहले शनिवार को लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह ने इजरायली पर 1307 ड्रोन और सैकड़ों रॉकेटों से हमला किया. दावा किया गया कि सभी ड्रोन इजरायली टारगेट पर सटीक तरीके से गिरे. लेकिन इजरायल का कहना है कि उसके आयरन डोम ने अधिकतर ड्रोन और रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया. बाकी खुले क्षेत्र में गिरे हैं, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. हिज्बुल्लाह ने इजरायल को गाजा में जंग रोकने की बात कही है.

हालांकि, पिछले 11 महीने से गाजा में जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई थमने की बजाए तेज होती जारी है. शनिवार की रात मध्य और दक्षिणी गाजा पर इजरायल ने कई हवाई हमले किए, जिसमें कम से 14 लोग मारे गए. कई घायल हो गए. गाजा के नागरिक सुरक्षा ने बताया कि एक घर को निशाना बनकर हुए हमले में तीन महिलाएं, और चार बच्चों समेत 11 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. खान यूनिस में भी इजरायल ने हमला किया.

शरणाथी शिविर को निशान बनाकर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी  के मुताबिक इजरायल की लगतार जारी सैन्य कार्रवाई में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही उठाना पड़ा है. कई बच्चे तो अपने सुनने और बोलने की क्षमता ही खोते जा रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में गाजा पर शासन करने वाले हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था. इसके बाद से ही ये जंग चल रही है.

इस जंग को रोकने के लिए तेल अवीव की सड़कों पर एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी उतर आए. इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए हमास से तुरंत समझौते की मांग की है. बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को डर है कि गाजा में जंग लंबी चली तो ज्यादा बंधक मारे जाएंगे. लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पूरी सरकार से इस्तीफा भी मांगा है.

बताते चलें कि हमास ने इजरायल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. करीब आधे बंधकों को हमास अब तक छोड़ चुका है, जबकि कुछ की मौत हो चुकी है. अभी भी हमास की कैद में करीब 110 इजरायली नागरिक हैं. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जनबूझकर बंधकों को ना रिहा कराने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि सरकार का फोकस जंग को लंबा खींचने पर है.

Share:

MP: सतना में गरीब के घर पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर, घर का सामान भी उठा ले गए

Mon Sep 16 , 2024
सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में दबंगों (Bullies) ने जेसीबी (JCB) से एक व्यक्ति का मकान गिरा दिया है। इसके बाद वह खिड़की, दरवाजे, ईंट, पत्थर और राशन सहित बर्तन भी उठा ले गए हैं। इस घटना में आरोपों के घेरे में भाजपा (BJP) के मंडल अध्यक्ष भी हैं। किसान ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved