भोपाल। इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई ) के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जेईई मेंस की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। राजधानी के तीन इंजीनियरिंग कॉलेज में करीब 6 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेंस की परीक्षा के संबंध में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में परीक्षा केंद्रों को गाइडलाइन जारी की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन कक्ष भी बनेंगे। साथ ही पीपीई कीट भी उपलब्ध होगा। यह परीक्षा पहली पाली में 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से 6 बजे तक होगी। पहली पाली के बाद परीक्षा के लिए इस्तेमाल की गई हर चीज को सैनिटाइज किया जाएगा। इसमें माउस, वेब कैमरा, की-बोर्ड, मॉनिटर, कुर्सी-टेबल सबकुछ सैनिटाइज होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को तीन लेयर मास्क के साथ परीक्षा केंद्रों पर एक-दो घंटे पहले पहुंचना होगा। मुख्य गेट पर विद्यार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज होगा। अगर किसी विद्यार्थी का तापमान अधिक होगा तो उसे आइसोलेशन कक्ष में बैठाया जाएगा।
राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बने हैं
राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें रातीबड़ स्थित आईइएस कॉलेज, रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोकता बायपास रोड स्थित ट्रिनिटी कॉलेज में दो-दो चरणों में परीक्षा होगी। एक परीक्षा केंद्र पर 150 से 200 विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। इसमें एक शिफ्ट में 60 से 70 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर होगी ये सुविधा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved