img-fluid

इस्‍मा ने सरकार के एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी का किया स्‍वागत

October 30, 2020

– मंत्रिमंडल ने एथेनॉल की कीमत 3.34 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एथेनॉल की कीमत में 3.34 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करते हुए किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत तेल विपणन कंपनियों के एथेनॉल खरीद तंत्र बनाते हुए वर्ष 2021 के लिए इसकी नई कीमतें तय कर दी है। एथेनॉल की कीमतों में 5 से 8 फीसदी का इजाफा किया है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है।

उद्योग संगठन इस्‍मा ने जारी बयान में फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि ‘चीनी उद्योग इथेनॉल के उत्पादन और आपूर्ति को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करता है। इस्‍मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से चीनी उद्योग को फायदा होगा। संगठन का कहना है कि इससे इथेनॉल के उत्‍पादन में मदद मिलेगी और किसानों को भी इससे लाभ होगा। दरअसल नई कीमत 1 दिसम्‍बर, 2020 से आपूर्ति किए जाने वाले इथेनॉल पर लागू होगा।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुगर से बनने वाले एथेनॉल की कीमत बढ़ाकर 62.65 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जो पहले 59.48 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं बी हैवी एथेनॉल की कीमत 57.61 रुपये कर दी है, जो पहले 54.27 रुपये प्रति लीटर थी। इसके आलावा पहले 43.75 रुपये प्रति लीटर बिकने वाले सी हैवी एथेनॉल की कीमत 45.69 रुपये प्रति लीटर तय कर दी है। इससे शुगर मिलों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और वे किसानों के बकाये का भुगतान कर पाएंगे। ज्ञात हो कि पेट्रोल में 10 फीसदी तक एथेनॉल मिलाया जाएगा, जिससे शून्य प्रदूषण होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कुशासन पर उतर आए हैं सुशासन बाबू : पप्पू यादव

Fri Oct 30 , 2020
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन बाबू का सिंहासन डोल गया है, इसलिए अब वह कुशासन पर उतर आए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवाओं, महिलाओं और दलितों से कोई मतलब नहीं है। पिछले 15 वर्षों में राज्य की कानून- व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved