इंदौर, अमित जलधारी। शहर के आयलैंड प्लेटफॉर्म को नया नाम और नई पहचान मिलेगी। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट पूरा होने के बाद यहां बड़ा बदलाव किया जाएगा। अभी पार्क रोड स्थित स्टेशन इंदौर स्टेशन का ही भाग है, जहां पांच और छह नंबर प्लेटफॉर्म हैं। भविष्य में इन दोनों प्लेटफॉर्म को अलग स्टेशन के रूप में संचालित किया जाएगा।
यही वजह रही है कि इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पहले आयलैंड प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर उसे प्रोजेक्ट पर हटा दिया गया। पश्चिम रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आयलैंड प्लेटफॉर्म को प्रोजेक्ट से अलग करने के कुछ अहम कारण रहे हैं। अभी रोजाना सैकड़ों यात्री गफलत में पहले मुख्य स्टेशन चले जाते हैं और फिर उन्हें पता चलता है कि फलां ट्रेन तो आयलैंड प्लेटफॉर्म से जाएगी या आएगी। ऐसे में उन्हें या तो खुद सामान ढोकर आधा किलोमीटर से ज्यादा दौड़ लगाना पड़ती है या फिर ऑटोरिक्शा चालक को 50-100 रुपए देकर ताबड़तोड़ वहां पहुंचना पड़ता था। कई लोगों की ट्रेनें भी इस झंझट के कारण छूट जाती है।
रेल मंत्री ने भी ली थी आपत्ति
विधानसभा चुनाव के पहले जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर स्टेशन आए थे, तब वे प्लेटफॉर्म एक से आयलैंड प्लेटफॉर्म तक पैदल गए थे। मंत्री ने सुझाव दिया था कि प्लेटफॉर्म-एक के बाहरी तरफ आयलैंड प्लेटफॉर्म बनाया जाना चाहिए। हालांकि, बाद में सर्वे में यह सुझाव अव्यावहारिक और अत्यधिक खर्चीला माना गया।
देवी अहिल्या से जुड़ा हो सकता है नाम अलग से बुक हो सकेंगे टिकट
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयलैंड प्लेटफॉर्म का नाम देवी अहिल्या के नाम पर रखने की योजना है। आयलैंड प्लेटफॉर्म को नया नाम मिलने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वहां से चलने वाली ट्रेनों के टिकट इंदौर के बजाय नए नाम से बुक किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved