• img-fluid

    इस्लामिक स्टेट खुरसान ने दी भारतीय पूजा स्थलों में खून बहाने की धमकी!

  • March 25, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इस्लामिक स्टेट खुरसान (Islamic State Khorasan) ने रूस (Russia) पर हमले के बाद अब भारत (India) को धमकाया है. ‘द इस्लामिक स्टेट विल एंड्योर’ (The Islamic State will endure’) शीर्षक से छपे एक लेख में ISKP को खत्म करने के तालिबान के दावों का मजाक उड़ाया गया है. इस लेख में कहा गया है कि आईएसकेपी ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से ईरान की धरती को खून के रंग में रंग दिया. दावा किया गया है कि आईएसकेपी खुरसान में मजबूत हो रहा है. इस लेख में धमकी दी गई है कि ‘दुनिया के सभी काफिरों और इस्लामी देशों में उनकी कठपुतलियों को मुसलमानों पर किए गए अत्याचारों की कीमत चुकानी पड़ेगी.’


    दरअसल, यह लेख खुरसान के ‘वॉयस ऑफ खुरसान’ मैगजीन के नए एडिशन में छपा है. इसी मैगजीन के एक अन्य लेख ‘द स्पाइडर हाउस’ में ISKP ने चेतावनी दी है कि काफिरों को तालिबान और अन्य कठपुतली पश्चिमी इस्लामिक देश उनकी रक्षा नहीं करेंगे. आईएसकेपी ने कहा है कि वह काफिरों के इन संरक्षकों को जल्द ही हराकर अमेरिका, यूरोप, चीन, भारत और ईरान तक पहुंचेगा।

    भारत के खिलाफ लेख में क्या लिखा?
    ‘वॉयस ऑफ खुरसान’ मैगजीन में ‘द इंडियन किंग्स एंड तालिबान सर्वेंट्स’ शीर्षक से एक लेख छपा है, जिसमें कहा गया है कि वह भारत में पूजा स्थलों पर खून बहाएंगे. इसमें भारत और तालिबान के संबंधों का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा आईएसकेपी ने पाकिस्तान को भी चेताया है. अफगानिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले को लेकर आईएसकेपी ने पाकिस्तान को धमकी दी है. उसने कहा कि अफगानिस्तान में गई नागरिकों की मौत का जल्द ही प्रतिशोध करेंगे।

    मॉस्को हमले की ISKP ने ली जिम्मेदारी
    शुक्रवार को रूस के मॉस्को शहर में एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसकेपी ने ली है. इस हमले में 143 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर घायल हैं, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि रूस ने सीरिया में ISIS के कई ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके प्रतिशोध में आईएसकेपी ने यह आतंकी हमला किया. वहीं रूस का कहना है कि इस हमले की साजिश यूक्रेन में रची गई।

    Share:

    MI vs GT: हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को पूरे ग्राउंड में दौड़ाया! वीडियो हो रहे वायरल

    Mon Mar 25 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में 6 रन से गंवा दिया. मैच में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिसे देख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved