• img-fluid

    इस्लामिक स्टेट ने कराए सुलेमानी की कब्र पर बम धमाके, 103 लोग मारे गए

  • January 05, 2024

    तेहरान। ईरान (Iran) के करमानी शहर पर पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी (Former General Qasim Sulemani) की कब्र पर 10 मिनट के अंदर दो बम धमाके करने वाले का पता लग गया है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले को ईरान ने आतंकवादी हमला करार दिया था। इस आतंकी हमले में 103 लोग मारे गए थे और 141 लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को सैंकड़ों की संख्या में लोग सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने के लिए कब्र पर इकट्ठा हुए थे। शोक समारोह कार्यक्रम चल रहा था, तभी सिलसिलेवार धमाके हुए।


    इस्लामिक स्टेट ने ईरान में हुए दो विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इस आतंकी हमले में कम से कम 103 लोग मारे गए। ईरान के करमान शहर में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की मजार पर 3 जनवरी को आयोजित एक समारोह में एक के बाद एक दो बम विस्फोट हुए थे। सुलेमानी 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट ने अपने सहयोगी टेलीग्राम चैनलों पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान पोस्ट किया है। बता दें कि बुधवार को ईरान के दक्षिणी गृहनगर करमान में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास दो बम विस्फोट हुए थे। धमाके उस स्थान पर हुए जहां, कासिम सुलेमानी को दफनाया गया है। उस वक्त उनके समर्थक बगदाद हवाई अड्डे के ठीक बाहर अमेरिकी ड्रोन हमले में उनकी मौत की चौथी बरसी मनाने के लिए एकत्र हुए थे।

    Share:

    इस साल राज्यसभा के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री होंगे रिटायर, देखें लिस्ट

    Fri Jan 5 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। राज्यसभा (Rajya Sabha)के 68 सांसद समेत 9 केंद्रीय मंत्री इस साल रिटायर ,(retire)हो जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक (political)दलों के बीच उच्च सदन (Upper House)में अपने नेताओं को पहुंचाने के लिए सियासी कवायद तेज हो गई है। इन 68 रिक्तियों में से दिल्ली की तीन सीटों के लिए पहले ही चुनाव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved