• img-fluid

    आईएसएल : ओडिशा को पछाड़ने की कोशिश करेगा जमशेदपुर

  • December 14, 2021

    गोवा। अच्छी फॉर्म में चल रही दो टीमों जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) और ओडिशा एफसी (Odisha FC) के बीच मंगलवार को वास्को स्थित तिलक मैदान स्टेडियम पर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) का लीग मुकाबला खेला जाएगा। जमशेदपुर एफसी का प्रयास इस मैच को जीतकर ओडिशा एफसी से आगे निकलने का रहेगा।

    ओडिशा ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन जीतकर इस सीजन की शानदार शुरुआत की है। मुंबई सिटी एफसी से तीन अंक पीछे चल रहे ओडिशा तालिका में इस समय दूसरे स्थान पर हैं। स्पेनिश कोच किको रामेरेज की टीम ने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को हराया था। इस मैच में टीम ने ठोस डिफेंसिव खेल दिखाने के साथ पैने हमले किए थे।

    ओडिशा के विदेशी खिलाड़ी हेक्टर रोडास, विक्टर मोंगिल, जावी हेर्नांडेज़, अरिदाई सुआरेज़ और जोनाथस सभी अपने-अपने विभागों में अब तक के अपने प्रदर्शन से आग उगल रहे हैं। क्लब ने 21-22 सीज़न से ठीक पहले छह नए विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया था, जिससे उनकी पूरी विदेशी टुकड़ी तरोताजा हो गई और अब तक यह कदम टीम को फायदा पहुंचा रहा है। क्लब की ओर से किए गए कुल 11 लीग गोलों में से नौ नए विदेशी खिलाड़ियों ने दागे हैं।


    ओडिशा के बॉस किको ने अपने विरोधियों की प्रशंसा करते हुए कहा, “कोच ओवेन कोयले अच्छा काम कर रहे हैं। उनकी टीम इस सीजन की श्रेष्ठ टीमों में से एक नजर आ रही है। हमें जमशेदपुर से कड़ी चुनौती मिलन वाली है इसलिए हमारे खिलाड़ियों को अपने काम को लेकर प्रतिबद्धता दिखानी होगी और पूरे मैच के दौरान एकाग्रता बनाए रखनी होगी।”

    इस बीच, जमशेदपुर अपने पिछले मैच में मुंबई से 2-4 से हार गया था लेकिन उसके खिलाड़ियों ने उच्चतम स्तर का धैर्य दिखाया, क्योंकि दूसरे हाफ के 24 मिनटों में वे 0-3 के स्कोर से वापसी करते हुए 2-3 तक पहुंच गए थे। जमशेदपुर एफसी पांच मैचों से आठ अंक हासिल करके तालिका में चौथे स्थान पर है।

    जमशेदपुर के स्कॉटिश कोच ओवेल ने कहा, “पिछली हार के सदमे से निकलने का एक ही तरीका है कि कुछ अच्छे खिलाड़ियों से करार करने वाली और बढ़िया खेल रही ओडिशा के खिलाफ ऑल-आउट उतरो और पूरे तीन अंक हासिल करो। हमने कुछ व्यक्तिगत गलतियां की हैं। अगर हम उनको दूर कर देते हैं तो ये हमें अच्छे प्रयास का प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी और मैच जीतने में मदद देगी।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अमेठी में 18 को पदयात्रा करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा

    Tue Dec 14 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में ‘जन जागरण अभियान’ के तहत पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved