img-fluid

ISL : बॉक्सिंग डे मैच में केरला को झटका देने उतरेगा जमशेदपुर

December 26, 2021

गोवा। क्रिसमस के बाद त्यौहारी जश्न के बीच केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) में जब एक-दूसरे का सामना करेंगी, तब केरला की टीम अपने अपराजित रहने के सिलसिले को “सातवें आसमान” तक पहुंचने की कोशिश करेगी, जबकि जमशेदपुर उसके इस अभियान पर ब्रेक लगाने का प्रयास करेगी

वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम पर खेले जाने बॉक्सिंग डे ब्लॉकबस्टर के दौरान दो ऐसे पक्ष दिखाई दिखेंगे, जो न केवल अंक तालिका में शीर्ष चार पर मौजूद हैं बल्कि शानदार फॉर्म में भी हैं। दोनों ही टीमें पिछले कुछ मैचों से ताबड़तोड़ हमले करके आसानी से स्कोरिंग कर रही हैं और डिफेंस में भी सुदृढ़ खेल दिखा रही हैं। केरला आईएसएल सीजन 21-22 के दौरान पिछले छह मैचों से अपराजित रही है जबकि जमशेदपुर भी अपने पिछले दो मुकाबलों में हारी नहीं है।


जमशेदपुर को पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी से 0-0 का ड्रा खेलना पड़ा था लेकिन ग्रेग स्टीवर्ट की सफलता के दम पर मैन ऑफ स्टील विपक्षी गोलपोस्ट के सामने काफी सफल रहे हैं। केरला की टीम अब तक शानदार रही है और कुछ खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन, खासतौर से विपक्षी गोलपोस्ट के समक्ष, के दमपर उसने पिछले साल की निराशाओं को पीछे छोड़ दिया है। केरला ने पिछले मैच में चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हराकर उसकी मजबूत डिफेंस की पोल खोल दी थी।

केरला के हेड कोच इवान वुकोमेनोविक ने कहा, “हमने निरंतरता बनाए रखी है और खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस तरह आप फुटबॉल में बेहतर होते जाते हो। हमने पिछला सीजन अंतिम से ठीक ऊपर के स्थान पर समाप्त किया था। लिहाजा, हमें अपने पक्ष में माहौल के बनाए रखने की जरूरत है। फुटबॉल में लय बनाए रखने का खेल है औऱ इसे मैच दर मैच बरकरार रखने की जरूरत होती है।”

जमशेदपुर 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि केरला के भी 12 अंक ही है और वो चौथे स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अपने सात मैचों में से तीन जीते हैं और तीन ड्रा खेले हैं। कल मिलने वाली जीत किसी एक टीम को अंकों के मामले में शीर्षस्थ मुंबई सिटी एफसी की बराबरी पर पहुंचा देगी।

जमशेदपुर के कोच ओवेन कोयले ने कहा, “मैं हर मैच को लेकर उत्साहित हूं, खासकर जब आप केरला ब्लास्टर्स जैसी अच्छी टीम के साथ खेल रहे हों। उनके पास एक उत्कृष्ट कोच है, जो फुटबॉलीय रूप से ज्ञानवान होने के अलावा एक अच्छा इंसान भी है। मुझे लगता है कि केरला अच्छे विदेशी और भारतीय खिलाड़ी को अच्छा मिश्रण है। वो एक खतरनाक टीम है। ये एक ऐसी टीम है जिससे हम खेलना चाहते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Maharashtra में स्वास्थ्य मंत्री ने दिए लॉकडाउन का संकेत

Sun Dec 26 , 2021
कहा कि राज्य में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत होते ही लॉकडाउन होगा घोषित मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra indicated) लॉकडाउन (lockdown) की तरफ बढ़ रहा है। स्वास्थ्यमंत्री (Health minister) राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि जैसे ही राज्य में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (800 metric tons of oxygen) लगने लगेगा, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved