गोवा। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) जब गुरुवार को बैम्बोलिन के जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021 (Hero Indian Super League (ISL) 2021) में अपना अगला मुकाबला खेलने उतरेगा, तो उसका लक्ष्य न केवल फिसड्डी एससी ईस्ट बंगाल (Poor SC East Bengal) पर जीत हासिल करना होगा, बल्कि तालिका की शीर्षस्थ टीम मुंबई सिटी एफसी के साथ अंकों के अंतर को कम करना होगा। यह जीत स्पेनिश कोच मैनुएल “मानोलो” मार्क्यूएज रोका की टीम को दूसरे स्थान पर पहुंचा देगी।
हैदराबाद पिछले पांच मैचों से अपराजित चल रही है और इस सीजन के दौरान सबसे ज्यादा मैचों में अपराजय रहने के मामले में वो केरला ब्लास्टर्स के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है। लिहाजा, ईस्ट बंगाल के खिलाफ अगामी मैच में हैदराबाद जीत की तगड़ी दावेदार होगी, क्योंकि कोलकाता की टीम 11 टीमों की तालिका में तीन अकं लेकर सबसे निचले स्थान पर है। उसने अब तक पिछले ग्यारह मैचों (चार पिछले सीजन और सात इस सत्र) में से एक भी मैच नहीं जीता है। अगर, निजाम्स यह मैच जीत लेते हैं, तो वे 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वे शीर्ष टीम मुंबई से मात्र एक अंक दूर रह जाएंगे। मुंबई के सात मैचों में 15 अंक हैं।
हैदराबाद इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक नजर आ रही है, जिसकी डिफेंस और फॉरवर्ड लाइन हर मैच में एक साथ क्लिक कर रही है। हैदराबाद ने इस सीजन में खेले छह मैचों में केवल पांच गोल खाए हैं। कम गोल खाने के मामले में चेन्नइयन एफसी के बाद उसका दूसरा स्थान हैं।
ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जोएल चिआनेसे इस सीजन में 282 मिनट के खेल के दौरान एक गोल व दो असिस्ट के साथ प्रभावशाली रहे हैं। वह बार्थोलोमेव ओग्बेचे के पीछे दूसरे स्ट्राइकर तौर पर खेल रहे हैं और शुरुआती एकादश में स्थान के लिए उन्हें एडु गार्सिया बदला जाता है।
कोच मैनुएल “मानोलो” मार्क्यूएज रोका ने कहा, “हर मैच जीतना मुश्किल होता है। ईस्ट बंगाल से मैच भी मुश्किल रहने वाला है। हम जीतने की कोशिश करेंगे लेकिन हम उसे फिसड्डी मानकर हल्के में नहीं लेंगे। यह सच है कि ईस्ट बंगाल अच्छी फॉर्म में नहीं है लेकिन उसने तालिका की शीर्ष तीन टीमों के साथ ड्रा खेले हैं।”
हैदराबाद के विपरीत एससी ईस्ट बंगाल की कहानी एकदम जुदा है। कोच जोस मैनुएल डियाज की रेड एंड गोल ब्रिगेड पिछले मैच में 0-2 से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से न केवल हारी थी बल्कि उसके श्रेष्ठ खिलाड़ी एंटोनिओ पेरोसेविक को रेड कार्ड मिलने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। ईस्ट बंगाल का रक्षण काफी खराब रहा है और उसके हमलों में किसी तरह का पैनापन नहीं दिखा है।
कोच डियाज ने कहा, “हम जीत चाहते हैं। हालांकि हर मैच अलग होता है। इस सीजन में हमें जीत नहीं मिल रही है। लेकिन हमारा लक्ष्य जीत है। एंटोनियो पेरोसेविक अगला मैच नहीं खेलेंगे लेकिन हमारे पास चीमा, सेम्बोई और बलवंत के रूप में विकल्प मौजूद हैं।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved