गोवा। सुपर-सब इशान पंडिता द्वारा 85वें मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत एफसी गोवा ने रविवार रात फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 12वें दौर मुकाबले में मौदूजा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया।
तीन बार के चैम्पियन एटीकेएमबी ने 75वें मिनट में इदु गार्सिया द्वारा डाइरेक्ट फ्रीकिक पर किए गए गोल की मदद से लीड ली थी लेकिन 80वें मिनट में एलेक्सजेंडर जेसुराज की जगह मैदान पर आए पंडिता ने अपने आगमन के पांच मिनट बाद ही कमाल करते हुए गोवा के लिए संजीवनी सरीखा गोल कर दिया।
गोवा का यह 12वां और एटीकेएमबी का 11वां मैच था। एटीकेएमबी सीजन के इस तीसरे बराबरी के मुकाबले के बावजूद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज है। उसके खाते में 21 अंक हैं। गोवा के खाते में 19 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। गोवा ने सीजन का अपना चौथा ड्रा खेला है। मजबूत अटैक वाले गोवा और मजबूत डिफेंस वाले एटीकेएमबी के बीच के इस रोमांचक मुकाबले का पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे हाफ की शुरुआत में प्रीतम कोटाल ने गोवा के जार्ज मेंदोजा और अल्बर्टो नोग्वेरा की जोड़ी द्वारा बनाए गए एक मूव को नाकाम किया। इसी तरह 50वें मिनट में सेरीटन फर्नांडिस का एक शाट पोस्ट से टकराकर लौट गया। इसी तरह 54वें और 57वें मिनट में भी गोवा ने दो अच्छे हमले किए। 61वें मिनट में हालांकि एटीकेएमबी ने अच्छा मूव बनाया लेकिन इवान गोंजालेज ने उसे नकार दिया।
मैच के 74वें मिनट में जेम्स डोनाची द्वारा राय कृष्णा को बाक्स के बाहर गिराए जाने पर एटीकएएमबी को फ्रीकिक मिला, जिस पर सीधा गोल करते हुए इदु गार्सिया ने एटीकेएमबी को 1-0 से आगे कर दिया। एक गोल से पिछड़ने के तुरंत बाद गोवा ने 80वें मिनट में दो बदलाव किए। इसमें इशान पंडिता भी शामिल थे। 81वे मिनट में गार्सिया बाहर गए और जेवियर हर्नांदेज अंदर लिए गए। पंडिता ने आते ही कमाल किया और 85वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved