गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने शुरुआती चार मैचों में एक जीत और तीन ड्रॉ। पूर्व चैम्पियन बेंंगलुरु एफसी के लिए यह एक अच्छी शुरुआत नहीं कही जा सकती है। हालांकि कोच कार्लेस कुआड्रार्ट की नजरें अब रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मैच में पूरे तीन अंक लेने पर है।
बेंगलुरू का केरला के खिलाफ आईएसएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। बेंगलुरु ने केरला के खिलाफ छह मैचों में से चार में जीत दर्ज की है जबकि केवल एक में उसे हार मिली है। लेकिन यह बातें पुरानी हो चुकी है। कोच कुआड्रार्ट की टीम इस समय अपने शानदार फॉर्म में नहीं है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
बेंगलुरु ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरूआत 3-4-3-3 फॉर्मेट के साथ की है, जो कि उनकी शैली के लिए अनुकूल नहीं थी और इस फॉर्मेट के कारण कुआड्रार्ट को डिफेंस में चार खिलाड़ियों को तैनात करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
कुआड्रार्ट ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए अभी कारगर नहीं हो रहा है। लेकिन यह भविष्य में अच्छा काम कर सकती है। हमारे पास प्लान-बी और प्लान-सी भी है। हमने फिर से 4-3-3 प्रारूप के साथ वापसी की है और यह हमारे लिए अधिक प्रभावी रहा है। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से अधिक मजबूत रहना होगा। कुछ टीमों के लिए प्री-सीजन काफी लंबा था, लेकिन वे तीन अंक लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।’’
पूर्व चैंपियन बेंगलुरु ने इस सीजन में 80 प्रतिशत गोल(4) सेट पीस से किए हैं। बेंगलुरु का यह रिकॉर्ड केरला के लिए खतरा हो सकता है, जिसका इस सीजन में डिफेंस काफी खराब चल रहा है। केरला ने बेंगलुरु के खिलाफ अब तक एक बार भी क्लीन शीट हासिल नहीं की है। इस सीजन में 13 शॉट टारगेट पर लगाने के बावजूद केरला की टीम को छह गोल खाने पड़े हैं और कोच किबु विकुना के लिए यह एक चुनौती है।
विकुना ने कहा, ‘‘ हम इस पर सुधार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में हम इस पर बेहतर होंगे। हमने कभी सोचा नहीं था कि चार मैचों से हमें केवल दो ही में अंक मिलेंगे, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अलग-अलग संभावनाएं तलाश रहे हैं। हम सुधार की कोशिश कर रहे हैं। हमें अंतिम तीन में सुधार करना होगा। हमें बहादुर बनना होगा और बेहतर तथा कड़ी मेहनत करनी होगी। हमें विश्वास है। हम जानते हैं कि हमारे पास एक अच्छी टीम और खिलाड़ी हैं।’’ केरला को इस मैच में चोटिल सर्जियो सिडोंचा की सेवाएं नहीं मिल पाएगी, जो अपने रिकवरी प्रोग्राम के लिए स्पेन लौट गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved