• img-fluid

    आईएसएल-7 : अपने छठे मैच में भी अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी हैदराबाद

  • December 20, 2020

    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय चल रही हैदराबाद एफसी रविवार रात तिलक मैदान पर टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ होने वाले अपने छठे मैच में अजेयक्रम जारी रखना चाहेगी। 

    कोच मनोलो मारक्वेज की टीम हैदराबाद ने पिछले तीन मैचों में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल को मात देकर जीत दर्ज की थी। वहीं, मुंबई को अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। 

     मारक्वेज ने कहा, “मेरे विचार में मुंबई रेगुलर सीजन में जीत की दावेदार है। उनके पास काफी अच्छी टीम है, जिसमें अच्छे खिलाड़ी और कोच हैं। वे अच्छे फुटबाल खेलते हैं और उनका सेट पीस भी अच्छा है। मुझे लगता है कि यह एक अधिक मुश्किल मैच होगा, जोकि हम खेलेंगे। ” 

    मारक्वेज जानते हैं कि तीन अंक लेने के लिए उनके पास पर्याप्त क्षमता है। टीम के पास एरिडेन संताना है, जो पहले ही चार गोल दाग चुके हैं। 

    उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से, हमारे पास मैच जीतने की संभावना होगा। हम किसी भी टीम के खिलाफ जीत और हार सकते हैं और यह हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हमने इस मैच के लिए उसी तरह की तैयारी की है, जैसा कि हम अन्य मैचों के लिए करते हैं। बेशक, हमने प्रतिद्वंद्वी के वीडियो को देखा है। वे एक ऐसी टीम हैं, जो हमारी टीम की तरह ही गेंद को अपने पास रखना चाहती हैं।”

     दूसरी तरफ, सर्जियो लोबेरा की मुंबई 13 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उसके और एटीके मोहन बागान के एकसमान अंक है।

    Share:

    सेंट से बना रहे फर्जी गुलाबजल, 1800 बोतलें जब्त

    Sun Dec 20 , 2020
    इन्दौर। बाजार में असली गुलाबजल 300-400 रुपये प्रति लीटर से कम नहीं मिलता, मगर सेंट डालकर फर्जी गुलाब जल भी तैयार किया जा रहा है, जो मात्र 75 रुपये लीटर में बेच दिया जाता है। ज्यादातर कॉस्मेटिक दुकानों और पार्लरों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रशासन ने जवाहर मार्ग स्थित वीआईपी केमिकल कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved