• img-fluid

    ISL-7-सेमीफाइनल-2, लेग-2 : ATKMB-Northeast फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी मैदान पर

  • March 09, 2021

    गोवा। एटीके मोहन बागान (ATKMB Mohan Vagan) और हाईलैंडर्स (Highlanders) नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (Northeast United FC) की टीमों ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-1 से ड्रॉ खेला था। अब जबकि दूसरा चरण मंगलवार को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होना है, दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेत हुए फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेंगी।

    हाईलैंडर्स टीम पहली बार फाइनल में जाने के लिए प्रयासरत है जबकि एंटोनियो हाबास की देखरेख में एटीके मोहन बागान तीसरी बार फाइनल खेलना चाहेगी। हाईलैंडर्स ने अंतिम मिनट में इदरिसा सिल्ला द्वारा किए गए गोल की मदद से हाबास की टीम को जीत नहीं हासिल करने दिया था। इस टीम ने हालांकि 34वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। कोलकाता टीम का डिफेंस पूरे सीजन के दौरान काफी मजबूत रहा है।


    इस टीम ने सिर्फ 15 गोल खाए हैं लेकिन इस टीम ने अपने बीते तीन मैचों में पांच गोल खाए हैं, जिसके कारण उसे विनर्स शील्ड गंवाना पड़ा4। कोच हाबास मानते हैं कि इस तरह के हालात आते हैं और क्योंकि कई मौकों पर खिलाड़ी अपना ध्यान खो देते हैं।

    हाबास हालांकि अगले मैच को लेकर रिलैक्स्ड नजर आए। हाबास ने कहा, ‘‘ किसी तरह का दबाव नहीं है। यह बड़े मौके भुनाने का अवसर है और यह मौका दोबारा हाथ नहीं आएगा। हमें इस पल का लुत्फ लेना होगा। हमें अपना श्रेष्ठ देते हुए सेमीफाइनल के एंजॉय करना होगा।’’ खालिद जमील की टीम, जो कि बीते 10 मैचों से अजेय है, के बारे में उनके अप्रोच पर पूछे जाने पर हबास ने कहा, ‘‘मैंने अपने खिलाड़ियों से संयम बनाए रखने के लिए कहा है। रणनीति बिल्कुल साफ है। संयम बनाए रखते हुए अच्छी फुटबाल खेलना है। ’’

    बागान टीम मंगलवार को एक बार फिर डेविड विलियम्स और रॉय कृष्णा पर आश्रित होगी क्योंकि दोनों इस स्तर पर लक्ष्यों के साथ योगदान करने में कभी असफल नहीं हुए। नॉर्थईस्ट के लिए, जो जमील की देखरेख में अब तक नाबाद है, यह उसका पहला फाइनल होगा, बशर्ते वह एटीकेएमबी को हरा दे।

    जमील ने कहा, “हमें परिणाम प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा क्योंकि यह एक करो या मरो का खेल है। हमेशा दबाव होता है। मैंने लड़कों को इस दबाव का आनंद लेने के लिए कहा है। दोनों टीमों को अवे के गोल नहीं होने के कारण परिणाम के लिए लड़ना है, इसलिए यह हमारे प्रतिद्वंद्वी के लिए भी समान है।”

    Share:

    बिना FASTag नहीं होगा वाहनों का इंश्‍योरेंस, जानें कब से शुरू होगी नई व्‍यवस्‍था

    Tue Mar 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने चार पहिया वाहनों पर 15 फरवरी से फास्‍टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नई व्‍यवस्‍था के तहत बगैर फास्‍टैग के वाहनों का इंश्‍योरेंस (insurance) भी नहीं हो सकेगा। यह व्‍यवस्‍था 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। मंत्रालय ने फास्‍टैग पर सख्‍ती बरतते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved