• img-fluid

    आईएसएल-7 : प्लेऑफ में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे हैदराबाद और चेन्नइयन

    January 31, 2021

    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पिछले चार मैचों में ड्रॉ का चौका लगा चुकी हैदराबाद एफसी अपने अगले मैच में रविवार को यहां वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी से भिड़ेगी। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें प्लेआॅफ में अपनी जगह हासिल करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी।

    इस मैच को जीतकर हैदराबाद तीसरे स्थान पर काबिज एफसी गोवा से आगे निकलना चाहेगी और वह दूसरे स्थान पर काबिज एटीके मोहन बागान के निकट पहुंचना चाहेगी। चेन्नइयन अगर इस मैच में तीन अंक लेती है तो वह प्लेआफ की दिशा में और आगे बढ़ेगी। हैदराबाद हाल के समय में अच्छा नहीं खेल रही है, लेकिन वह पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है।


    कोच मैनुअल मारक्वेज इस बात लेकर चिंतित होंगे कि टीम ने छह मैचों में लगातार चार मैच ड्रॉ खेले हैं। उनका मानना है कि इसका एक ही तरीका है कि उनके स्ट्राइकरों को अधिक मौके बनाने की जरूरत है।

    मारक्वेज ने कहा, ‘‘ टीम को मौकों पर गोल करने की जररूत है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये स्पष्ट मौके हैं। मुझे लगता है कि यह सच है कि टीम अच्छी फुटबॉल खेलती है जो लोगों के लिए आकर्षक है। लेकिन फुटबॉल में, सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम चीज स्कोर है।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मानता हूं कि हम हारने से ज्यादा जीतने के करीब थे। लोग कह सकते हैं कि ड्रा कुछ भी नहीं है, लेकिन अब हमारे पास चार अंक अधिक हैं। अब चेन्नइयन के खिलाफ, यह हमारी टीम के लिए और उनकी टीम के लिए, दोनों टीमों के बीच की दूरी तय करने का एक सही मौका है।’’

    हैदराबाद के लिए एरिडेन संटाना की अच्छी वापसी हुई है और उन्होंने पिछले मैच में चार शॉॅट टारगेट पर लिए थे। चेन्नइयन के पास न केवल अंकों का अंतर कम करने का मौका है, बल्कि रिवर्स मैचों में खराब प्रदर्शन में सुधार करने का भी मौका है।

    चेन्नइयन एफसी के कोच कसाबा लाजलो ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ उस टीम के खिलाफ मैच नहीं है, जिससे हम तीन अंक पीछे हैं। हमने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ वास्तव में खराब फुटबॉल खेला था और हमें इसे बदलना होगा। पेशेवर फुटबॉल हमेशा परिणामों को लेकर होता है। कभी-कभी हमारे बुरे दिन होते हैं।’’

    चेन्नइयन ने इस सीजन में सबसे कम 11 गोल किए हैं। हीरो आईएसएल इतिहास में उसका गोल कनवर्जन रेट 6.01 प्रतिशत है, जोकि सबसे कम है।

    Share:

    पहले 5 रुपए में रैन बसेरों पर मिलती थी राम रोटी

    Sun Jan 31 , 2021
    रेनबसेरों में सस्ती दरों पर नहीं मिलता भोजन इसलिए वहां ठहरने वाले भोजन की जुगाड़ में भटकते हैं प्रयोग के तौर पर सरवटे और गंगवाल पर शुरू हुई थी योजना और वहीं खत्म हो गई, अब दीनदयाल रसोई योजना इन्दौर। गरीबों के लिए बनाए गए रैन बसेरों में उनके लिए तमाम सुविधाएं जुटाने के साथ-साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved