• img-fluid

    आईएसएल-7 : ओडिशा को हराकर ईस्ट बंगाल ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

  • January 04, 2021

    गोवा। एससी ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।

    ईस्ट बंगाल ने सोमवार रात वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में ओडिशा को 3-1 से हराया। पहला हाफ पूरी तरह से एससी ईस्ट बंगाल के पक्ष में रहा। 

    टीम ने इस हाफ में शानदार दो गोल करके 2-0 की बढ़त बनाई। पहला गोल एंथनी पिल्किंगटन ने और दूसरा गोल जैक्स मगोमा ने किया। दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल के लिए तीसरा गोल अपना पदार्पण मैच खेलने उतरे सब्स्टीटयूट ब्राइट एनोबखारे ने दागा। ओडिशा के लिए उसका एकमात्र गोल डिएगो मौरिसियो ने 90वें मिनट में किया। 

    ईस्ट बंगाल की आठ मैचों में यह पहली जीत है। टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर है। उसे अभी तक चार मैचों में हार मिली है जबकि उसने तीन ड्रॉ भी खेले हैं। ओडिशा को आठ मैचों के बाद अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम की यह छठी हार थी और वह दो अंकों के साथ सबसे नीचें 11वें नंबर पर है।

    Share:

    बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, गेंद बाहर बैठे दर्शक के बीयर ग्लास में गिर गई

    Mon Jan 4 , 2021
    नई दिल्ली। बिग बैश लीग में हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने को मिलता है। ताजा मामला लीग के 23वें मैच का है, जिसमें एक बल्लेबाज ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद स्टेडियम में बैठे एक दर्शक के बीयर ग्लास में जाकर गिर गई, जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved