गोवा। केरला ब्लास्टर्स हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में गुरुवार रात बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी का सामना करेगी, जहां कोच किबु विकुना की टीम के पास इस मैच को जीतने का मौका होगा।
ओडिशा की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है और टीम ने आठ मैचों के बाद भी अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में केरला के पास तीन अंक लेने का मौका होगा।
केरला ने लीग के सभी सीजनों में अब तक ओपन प्ले से केवल तीन ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। शॉट निरंतरता के मामले में टीम सबसे पीछे है। लेकिन टीम ने इस सीजन में अब तक आठ गोल हैं और इसमें सात अलग अलग खिलाड़ियों का योगदान रहा है।
विकुना ने कहा, ‘‘ अच्छी बात यह है कि हमने मौके बनाएं है और गलत बात यह है कि हमने गोल नहीं किया है। हम इसमें सुधार करने पर काम कर रहे हैं। प्रत्येक मैच अलग है। हम ओडिशा का सम्मान करते हैं क्योंकि वे अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाफ हार की हकदार नहीं थी। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए हम अच्छे मैच पर ध्यान देंगे और मौके बनाएंगे।’’
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर ने विकुना के इस बात पर सहमति व्यक्त की कि हाल के परिणाम से इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि उनकी टीम कैसे खेल रही है। ओडिशा ने अब तक छह मैच हारे हैं। टीम ने सबसे कम गोल किए हैं और सबसे ज्यादा गोल खाएं हैं।
बॉक्टर ने कहा, ‘‘ हमारे साथ इस समय सबसे बड़ी समस्या यह है कि अच्छा खेलने के बावजूद भी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है। आपको बस गेंद को अपने नेट में डालना और गेंद को अपने प्रतिद्वंद्वी के नेट में जाने से रोकना है। हम यह कैसे करते हैं और हम इसे और अधिक कुशलता से कैसे करते हैं? यह देखना होगा। अधिकांश मैचों में बेहतर खेलने और अधिकतर समय तक हावी होने के बावजूद परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है। यह हमारे आत्म्विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पहली बात यह कि खिलाड़ियों को अपना विश्वास नहीं खोना है। हमें जो करने की जरूरत है, वह हम जानते हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं। यही कारण है कि मुझे लगता है कि हम सुधार कर रहे हैं।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved