• img-fluid

    आईएसएल-7 : नॉर्थईस्ट की नजरें अजेयक्रम जारी रखने पर

  • December 13, 2020

    गोवा। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब तक अजेय चल रही है। टीम को अब रविवार रात को तिलक मैदान में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी के खिलाफ मुकाबले में उतरना है, जहां उसकी कोशिश इस सीजन में अपनी अजेयक्रम रखने की होगी। हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी सातवें सीजन में आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। 

    टीम ने इन 5 मैचों में 2 जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं। वह हैदराबाद एफसी और बेंगलुरू एफसी के साथ टीम तीसरी ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। 

    नॉर्थईस्ट और चेन्नइयन आईएसएल के इतिहास में अब तक 12 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुकी है जिसमें से नॉर्थईस्ट ने अब तक छह मैच जीते हैं और तीन डॉ खेले हैं। आईएसएल के इतिहास में किसी भी विपक्षी टीम का यह अब तक का सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है। दूसरी तरफ चेन्नइयन की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है।। हालांकि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिल रही है। 

    नॉथईस्ट के कोच नुुस को उम्मीद है कि चेन्नइयन टीम वापसी करेगी और उनके लिए खतरा पैदा करेगी।

    नुस ने कहा, ‘‘ चेन्नइयन उनकी टीम के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक टीम होगी। वे जिस तरह से खेली है और हम उनके खेल को देख चुके हैं। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें परिणाम हासिल नहीं हुआ लेकिन उन्होंने कई मौके बनाए थे। हमें उम्मीद है कि उनके खिलाफ होने वाला मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक और आक्रामकता होगी। हम इसके लिए तैयार हैं। हमें 90 मिनट तक मैदान पर अपना ध्यान रखना होगा। यह कुछ ऐसा है जिससे हमें निरंतर रूप से करने की जरूरत है।’’

    इस सीजन में गोल करने के मामले में नॉर्थस्ट संयुक्त रूप से 8 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। । डिफेंस में भी टीम का शानदार रिकॉर्ड चल रही है और उसने इस सीजन में अब तक दो बार क्लीन शीट हासिल की है। चेन्नइयन के कोच कसाबा लाजलो नॉर्थईस्ट के इस खतरे से अच्छी तरह से अवगत है। हालांकि टीम कुछ चोटों से जूझ रही है इसके बावजूद लाजलो को उम्मीद है कि यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला होगा। 

     लाजलो ने कहा, ‘‘ नॉर्थईस्ट बहुत अच्छी टीम है जिसने इस सीजन में काफी अच्छी शुरूआत की है। वे अच्छी स्थिति में है। उनके पास कुछ नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक ऐसी टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गोल कर सकती है। वे खतरनाक हैं और हमें इसकी तैयारी करनी होगी। दूसरी तरफ मेरा मानना है कि मुझे अपनी टीम पर विश्वास है। हमारी खेलने की अपनी शैली है। हमारी अपनी ताकत है और हम इस ताकत का उनके खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं।’’

     जहां एक तरफ नॉर्थईस्ट युनाइटेड की कोशिश अपने आजा क्रम को जारी रखने की होगी, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नयन की टीम लगातार दो हार झेलने के बाद अब इस मैच में वापसी करना चाहेगी।  (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे

    Sun Dec 13 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में आज यहां शिक्षण-सत्र 2020-21 के लिये कक्षा 9वीं से 12वीं को नियमित शिक्षण के लिये खोले जाने को लेकर क्राइसेज मेनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में विधायक कृष्णा गौर भी उपस्थित थीं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में शासन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved