गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश लगी केरला ब्लास्टर्स रविवार रात यहां जीएमसी स्टेडियम में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी, जहां उसका लक्ष्य सीजन की पहली जीत के साथ साल का समापन करने की होगी।
दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं, लेकिन हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरला से छह अंक ज्यादा है। केरला को अब तक तीन हार भी मिली है जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुम्बई सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसका अजेयक्रम थम गया था।
डिफेंस के साथ साथ अटैक भी केरला की टीम के लिए अब तक एक समस्या रही है। टीम ने अब तक केवल 54 शॉट ही टारगेट पर लिया है। केरला के कोच किबु विकुना को उम्मीद है कि उनकी टीम सुधार करेगी, लेकिन उन्हें पता है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला आसान नहीं होगा।
विकुना ने कहा, “प्रत्येक मैच मुश्किल है। हैदराबाद अपने पिछले मैच (मुम्बई सिटी) में अच्छी थी। उन्होंने खराब नहीं खेला, लेकिन उन्हें हार मिली। इसलिए लगता है कि यहमुश्किल मैच होने वाला है, लेकिन हम अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं। हम सुधार कर रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम अच्छा मैच खेलेंगे।”
हैदराबाद की टीम केरला की डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी क्योंकि इस सीजन में केरला का डिफेंस सबसे खराब चल रहा है। लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज की टीम हैदराबाद भी डिफेंस में संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से उसने पांच गोल पिछले तीन मैच में खाएं हैं।
मारक्वेज ने कहा, “उनके (केरला) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि वे हमसे ज्यादा अंक के हकदार हों। उनके पास गोलकीपर से लेकर फॉरवर्ड तक सभी शानदार खिलाड़ी हैं और कोच (विचुना) ने पिछले सीज़न में आई-लीग जीता था। निश्चित रूप से यह बराबरी का मुकाबला होगा। देखते हैं क्या होता है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved