• img-fluid

    आईएसएल-7 : केरला ब्लास्टर्स ने हैदराबाद को 2-0 से हराया

  • December 28, 2020

    गोवा। केरला ब्लास्टर्स ने रविवार रात बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। केरला ब्लास्टर्स की ओर से अब्दुल हक्कु ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल किए। 

    केरला की सात मैचों में यह पहली जीत है और अब वह छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने तीन जीते और तीन ड्रॉ भी खेले हैं। हैदराबाद को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने दो जीते है और तीन ड्रॉ भी खेले हैं और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है।

     दोनों टीमें शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे के खिलाफ मौके नहीं बना पाई और फिर 20वें मिनट में केरला के सहल अब्दुल समद को मैच का पीला कार्ड दिखाया गया। हालांकि केरला को इस कार्ड से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और 29वें मिनट में ही उसने अपना खाता खोल लिया। अब्दुल हक्कु ने फकुंडो पेरेयरा के असिस्ट पर हेडर के जरिए गोल करके केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। हक्कु का सीजन का और आईएसएल इतिहास का यह पहला गोल है। 

     हैदराबाद को पहले हाफ में एक गोल से पीछे रहना पड़ा। दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद केरला शुरुआती पांच मिनट के अंदर अपनी लीड को डबल करने का तीन बार अवसर खो बैठी। 58वें मिनट में भी राहुल केपी के बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट को गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से सेव कर दिया। 

     हैदराबाद ने 66वें मिनट में दो और 74वें मिनट में एक बदलनाव किया। इसके बाद भी टीम अभी भी मुकाबले में एक गोल से पीछे चल रही थी। इसके पांच मिनट बाद ही केरला ने भी मैच में अपना पहला बदलाव किया। अपनी बढ़त को दोगुना करने के प्रयास में लगी केरला ने 88वें मिनट में जॉर्डन मरे के शानदार गोल की मदद से 2-0 की स्कोर के साथ सीजन की अपनी पहली जीत अपने नाम कर ली। 

    Share:

    मंत्रिमंडल विस्तार भी टला, सवालों से झुंझलाए सिंधिया

    Mon Dec 28 , 2020
    शिवराज का जवाब – मैं तो अभी माफियाओं को निपटाने में लगा हूं… तो महाराज ने दिल्ली पर छोड़ा निर्णय इंदौर। निगम पंचायत चुनावों के साथ ऐसा लगता है कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी फिलहाल टल गया है। भोपाल पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मीडिया ने मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित सवाल पूछे तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved