img-fluid

आईएसएल-7 : जीत के लिए बेताब गोवा का सामना जमशेदपुर से

December 23, 2020

गोवा। वॉस्को के तिलक मैदान पर बुधवार को जमशेदपुर एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा और एक तरफ जहां जमशेदपुर की टीम अपने छह मैच की अजेय स्थिति को बरकरार रखना चाहेगी वहीं गोवा हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी। चेन्नइयन एफसी के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद ओवेन कोयले की टीम ने शानदार इच्छाशक्ति दिखाते हुए बीते छह मैच से खुद को अजेय रखा है।

बीते तीन मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक गोल खाया है और दो क्लीन शीट हासिल किए हैं। कोच कोयले अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से खुश हैं। 

कोयले ने कहा, ‘‘हर मैच के साथ मेरे लड़के मजबूत होते जा रहे हैंं। हमने उन क्षेत्रों पर फोकस किया है, जहां हमें सुधार की जरूरत थी। लड़कों ने इसमें हमारा साथ दिया है और अगर आपके पास अगर ऐसे लड़के हों तो आप अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं।’’

यह मैच दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत का गवाह बनेगा, जिन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे अधिक गोल किए हैं। इगोर एंगुलो और नेरीजुस वाल्सकिस। इन दोनों के नाम 6-6 गोल हैं। दोनों अपने टीमों के लिए काफी अहम रहे हैं। दोनों ने अपनी टीमों के कुल लोगों के 75 फीसदी गोल किए हैं और ये दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी। 

 जमशेदपुर के लिए कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता की बात है लेकिन इस टीम को खुशी है कि अइतोर मोनरॉय वापसी कर रहे हैं। मोनरॉय एक मैच के लिए निलंबित थे। कोयले ने कहा कि उ्नकी टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच, गोवा की टीम अपने डिफेंस के साथ अब तक संघर्ष करती नजर आई है। 

इस टीम का डिफेंस उसकी कमजोरी बनकर उभरा है। बीते दो मैचों में इस टीम ने 29 शॉट्स का सामना किया है, जिनमें से 10 टारगेट पर थे। चिंता की बात यह है कि यह टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। कोच जुआन फेरांडो की नजर हालांकि भविष्य पर है। वह पीछे मुड़कर नहीं देखते। 

कोच ने कहा, ‘‘हमारे लिए आज ज्यादा अहम है और वह जमशेदपुर है। हां मैं दु्रखी हूं लेकिन मैं बीते को नहीं बदल सकता। हमारी तैयारी अपनी रणनीति पर बने रहने की है और इसे हम कल तक के लिे राज रखना चाहते हैं।’’

Share:

दो दिन पहले मालिनी गौड़ के साथ सेल्फी खिंचवाने वाले कार्यकर्ता दहशत में

Wed Dec 23 , 2020
मालिनी ने कहा-जो भी संपर्क में आए, एहतियात के तौर पर करवा लें जांच इन्दौर। कोरोना नेे अपनी चपेट में पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ को भी ले लिया है। कल उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। गौड़ दो दिन पहले अपनी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मंडल प्रशिक्षण वर्ग में शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved