• img-fluid

    आईएसएल-7 : हैदराबाद ने ईस्ट बंगाल की 3-2 से हराया

  • December 16, 2020

    गोवा। हैदराबाद एफसी ने कप्तान एरिडेन सांटाना द्वारा एक मिनट में ही किए गए दो गोलों की मदद से मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 3-2 से हरा दिया। 

    ईस्ट बंगाल की यह पांच मैचों में चौथी हार है। वहीं इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम 11 टीमों की तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। ईस्ट बंगाल एक अंक के साथ अब भी सबसे नीचे है। हैदराबाद के खिलाफ ईस्ट बंगाल ने 26वें मिनट में जैक्वेस मैगहोमा द्वारा किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैगहोमा आईएसएल में ईस्ट बंगाल के लिए गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने। 

    इंजुरी टाइम में हैदराबाद को पेनाल्टी मिला लेकिन कप्तान एरिडन सांटाना गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में ईस्ट बंगाल ने अपनी बढ़त बरकरार रखी। हैदराबाद के कप्तान सांटाना ने 56वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। सांटाना यही नहीं रुके और इसी मिनट में एक और गोल करते हुए हैदराबाद को 2-1 से आगे कर दिया। सांटाना ने लिस्टन कोलाको के सहयोग से यह गोल किया। सांटाना ने इस सीजन का अपना चौथा गोल किया।

    मैच के 68वें मिनट में हैदराबाद एफसी अपने लक्ष्य को पाने में सफल रही और तीसरा गोल करते हुए 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। उसके लिए यह गोल हालीचरण नारजारे ने किया। मैच के 81वें मिनट में मैगहोमा ने ईस्ट बंगाल के लिए मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। इस गोल में एंथोनी पिलकिंग्टन का योगदान रहा। हालांकि ईस्ट बंगाल के लिए यह इस मैच का अंतिम गोल रहा और इस तरह उसे अच्छा खेल दिखाने के बावजूद सीजन की चौथी हार को मजबूर होना पड़ा। 

    Share:

    इस वर्ष विश्व में प्रदर्शनों, कोरोना प्रतिबंधों के कारण रिकार्ड पत्रकारों को जेल

    Wed Dec 16 , 2020
    मॉस्को। विश्व में इस वर्ष सरकारी विरोधी प्रदर्शनों और कोरोना वायरस महामारी के प्रतिबंधों के कारण रिकार्ड संख्या में पत्रकारों को जेल हुई है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार निगरानी संगठन ने मंगलवार को बताया कि एक दिसंबर तक कम से कम 274 पत्रकारों को जेल हुई है जो 1990 के दशक की शुरुआत में कमेटी टू प्रोटेक्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved