गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बुधवार रात एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) का सामना एफसी गोवा से होगा।
मोहन बागान ने इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन अब लगातार दो मैचों में जीत नहीं मिल पाने के कारण वह शीर्ष से हट गई है। ऐसे में अब वह गोवा को हराकर एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटते हुए शीर्ष स्थान पाना चाहेगी।
अंक तालिका में मोहन बागान पांच मैचों से 10 अंक लेकर 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि एफसी गोवा आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। गोवा की टीम लय में लौटने लगी है और यह बात एटीके मोहन बागान के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है।
कोच एंटोनियो हाबास के नेतृत्व में एटीके मोहन बागान की टीम काउंटर अटैकिंग पर यकीन करती है यही कारण है कि बॉल पजेशन के मामले में कोलकाता की यह टीम तीसरे स्थान पर है।
गोवा के कोच जुआन फेरांडो का फिलोसॉफी इससे बिल्कुल अलग है। गौर्स नाम से मशहूर यह टीम बाल पजेशन के मामले में अव्वल है और 59 फीसदी शेयर के साथ लीग में सबसे आगे है। एटीके मोहन बागान के लिए चिंता की बात यह है कि उसके दो अहम खिलाड़ी जावी हर्नांदेज और टिरी चोटिल हैं। इससे टीम का संतुलन खराब हुआ है। कोच हाबास ने भी इसे स्वीकार किया है।
बुधवार को होने वाले इस मुकाबले के माध्यम से गोवा के स्ट्राइकर इगोर एंगुलो अपनी गोलों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे जबकि एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा अपने काउंटर अटैक्स के जरिए अपनी टीम के लिए तीन अंक हासिल करना चाहेंगे। फिजी का यह खिलाड़ी अब तक इस सीजन में चार गोल कर चुका है जबकि उनकी टीम ने कुल छह गोल किए हैं।
अहम बात यह है कि सभी गोल दूसरे हाफ में हुए हैं। कोच फेरांडो को बता है कि उनकी टीम के खिलाफ भी बे्रक के बाद कई गोल हुए हैं और इसीलिए उसे खासतौर पर कृष्णा से सावधान रहने की जरूरत है।
कोच ने कहा, ’’हम न सिर्फ कृष्णा बल्कि एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में हमारे पास एक प्लान होना ही चाहिए। हमें खेल के हर डिटेल पर पूरे 90 मिनट तक ध्यान देना होगा क्योंकि एटीके मोहन बागान पूरे 90 मिनट जमकर मेहनत करती है।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved