• img-fluid

    आईएसएल-7 : एफसी गोवा को पहली जीत की दरकार

  • November 30, 2020

    फातोर्दा। मेजबान एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को जब यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो उसकी कोशिश दो मैचों के बाद सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी।

    एफसी गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने क्लब के साथ जुड़ते ही अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। पहले दो मैचों में गोवा अपने अटैकिंग में फंसता दिखा है। लेकिन फुटबाल में अंतिम परिणाम मायने रखता है और प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद गोवा पहले दौ मैचों में तीन अंक प्राप्त करने में विफल रहा है।

    फेरांडो ने कहा, “ हमारी मानसिकता तीन अंक लेने की है। मैं परिणाम से खुश नहीं हूं क्योंकि बेंगलुरु के खिलाफ हमारे पास जीत के अधिक मौके थे। और मुम्बई के खिलाफ खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिले।”

    फेरांडो ने नॉर्थईस्ट के आक्रामक अप्रोच को लेकर कहा, “ इसपर नियंत्रण पाना महत्वपूर्ण है और हमारे पास इसे लेकर प्लान है। इसका होना महत्वपूर्ण है। मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन कल आप इसे मैच में देख सकते हैं। ”

    हालांकि नॉर्थईस्ट की टीम गोवा के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। नॉर्थईस्ट को इन पांच मैचों में तीन में हार मिली है जबकि उसने दो ड्रॉ खेले हैं। लेकिन कोच गेरार्ड नुस गोवा के खिलाफ नॉर्थईस्ट की पिछली विफलताओं को पीछे छोड़ चुके हैं। नुस के मार्गदर्शन में नॉथईस्ट ने इस सीजन में मुम्बई को हराया और केरला ब्लास्टर्स से अंक बांटा है। बेंजामिन लंबोट और डायलन फॉक्स डिफेंस में अब तक शानदार रहे हैं।

    नुस ने कहा, ” मूड काफी अच्छा है और पहले दो मैचों के प्रदर्शन से खिलाड़ी उत्साहित हैं। व्यक्तिगत स्तर पर और एक टीम के रूप में हमें कई चीजें में सुधार करना है। कल का का मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है। एफसी गोवा पिछले साल रेगुलर सीजन जीत चुका है और हमें इसे नहीं भूलना चाहिए। “

    फेरांडो की तरह ही नुस ने भी मैच को कंट्रोल करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा, जो टीम मैच को सबसे ज्यादा कंट्रोल करती है, उसकी जीत की संभावना ज्यादा होती है। हम अपने प्रतिद्वंद्वी से अधिक मौका बनाना चाहते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गुजरात मे आए भूकंप के तीन झटके

    Mon Nov 30 , 2020
    अहमदाबाद । सौराष्ट्र में आधी रात के बाद और सुबह आए भूकंप के तीन झटकों से लोगों में भय का माहौल है। तलाला ने देर रात एक झटका और सुबह एक झटका महसूस किए गए। जबकि मोरबी में सोमवार सुबह भूकंप आया। इसकी दहशत के कारण कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल भागे। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved