• img-fluid

    आईएसएल-7 : ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयन को ड्रॉ पर रोका

  • December 27, 2020

    गोवा। जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शनिवार रात तिलक मैदान पर खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। 

    ईस्ट बंगाल को अभी भी सीजन की पहली जीत की तलाश है। चेन्नइयन को इस सीजन में सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम के नाम दो जीत और दो हार भी है और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है। ईस्ट बंगाल को भी सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। टीम को अब तक चार हार भी मिली है और अब वह तीन अंकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर है। 

    चेन्नइयन एफसी के लिए लालियानलजुएला चांग्ते ने 13वें और रहीम अली ने 64वें मिनट में गोल किया। वहीं, एससी ईस्ट बंगाल के लिए मेटी स्टीमन ने 59वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे। 

     दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और 13वें मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली। चेन्नइयन के लिए यह गोल लालियानलजुएला चांग्ते ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर दागा। चेन्नइयन ने 57 फीसदी बॉल पजेशन तथा 163 पास के साथ 1-0 की लीड बरकरार रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति की।

    ईस्ट बंगाल की टीम दूसरे हाफ में दो बदलाव के साथ उतरी। इसके कुछ देर बाद ही 59वें मिनट में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार गोल की मदद से ईस्ट बंगाल को 1-1 बराबरी पर पर ला दिया। स्टीमन ने यह गोल बिकाश जैरू के असिस्ट पर दागा।

     हालांकि ईस्ट बंगाल की यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और चेन्नइयन ने 64वें मिनट में एक गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली। रहीम अली ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए चेन्नइयन को एक गोल से आगे कर दिया। रहीम का दो मैचों में यह दूसरा गोल है। 

    चेन्नइयन के इस गोल के बाद ईस्ट बंगाल ने एक बार से फिर से काउंटर अटैक किया और स्टीमन ने 68वें मिनट में भी एक बेहतरीन गोल करते हुए ईस्ट बंगाल को अपने दम पर 2-2 की बराबरी पर ला दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। 

    Share:

    SALMAN KHAN का इंदौर में गुजारा बचपन, ऐसे सीखा तैरना

    Sun Dec 27 , 2020
    इंदौर। सलमान खान का बचपन बड़ी ही मौज मस्ती में गुजरा, वह इंदौर और आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और खूब स्टंट करते थे इसी दौरान एक बार सलमान का हाथ भी टूट गया था सलमान को तैरने के नाम से डर लगता था उनके इसी डर को दूर भगाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved