• img-fluid

    आईएसएल-7 : चेन्नइयन की चुनौती का सामना करेगी जमशेदपुर

  • November 24, 2020

    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज रात वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा।

    इस सीजन में कोच के रूप में जमशेदपुर एफसी से जुड़ने वाले ओवेन कॉयले पिछले सीजन में चेन्नइयन एफसी टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में चेन्नइयन की टीम ने अंकतालिका में नीचे से ऊपर उठते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां खिताबी मुकाबले में उसे एटीके से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कॉयले इस बार जमशेदपुर एफसी के कोच हैं।

    कॉयले ना केवल खुद जमशेदपुर की टीम से जुड़े हैं बल्कि उन्होंने पिछले सीजन के संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर और गोल्डन बूट विजेता नेरीजुस व्लास्किस को भी अपने साथ जमशेदपुर एफसी में लेकर आए हैं।

    कॉयले ने इसके अलावा मिजोरम के डिफेंडर लालदिनलियाना रेंथलेई को भी जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनाया है, जोकि पिछले कई सीजन से चेन्नइयन का हिस्सा थे। कॉयले जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे उनकी ताकतों को जानते हैं।

    उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरा हमेशा से मानना है कि जब आप पुरानी टीम के खिलाफ होते हैं और उन खिलाड़ियों के साथ होते हैं, जो आपके सामने खेल चुुके हैं तो वे ये दिखाना चाहते हैं कि वे अभी भी टॉप पर हैं। इसलिए मुझे उनका सम्मान करना होगा।’’

    व्लास्किस के जुड़ने से जमशेदपुर के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। लेकिन टीम ने पिछले सीजन में 35 गोल खाए थे और कॉयले को यह चिंता जरूर सता रही होगी। चेन्नइयन की टीम इस बार अपने नए कोच क्साबा लाजलो के मार्गदर्शन में सीजन की शुरुआत करने उतरेगी। टीम के लिए उन खिलाड़ियों की जगह भरना मुश्किल होगा, जो क्लब का साथ छोड़ चुके हैं। पिछले सीजन में जो विदेशी खिलाड़ी टीम में थे उनमें से अब केवल नए कप्तान राफेल क्रिवेल्लारो और डिफेंडर अली सेबिया ही बचे हुए हैं। कोच लाजलो को उम्मीद है कि जैकब सिल्वेस्टर और डिफेंडर एनीस सिपोविच के आने से वो पिछले खिलाड़ियों की भरपाई कर सकते हैं।

    क्रिवेल्लारो ने चेन्नयइन का कप्तान बनाए जाने पर कहा, ‘‘ कप्तान बनने से मैं खुश हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है। लेकिन मेरे लिएकुछ नहीं बदला है। मेरी फुटबाल खेलनी की शैली वही है। अपने स्ट्राइकरों की मदद करना सबसे महत्वपूर्ण बात है।’’ (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं प्रोटेम स्पीकर

    Tue Nov 24 , 2020
    ये भी विवादित बयान कांग्रेस को लेकर हाल ही में दिए हैं कई बयान भोपाल। मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में उनहोंने महबूबा मुफ्ती को लेकर बयान दिया है कि कश्मीर उनके अब्बा की जागीर नहीं है। इससे पहले भी शर्मा अलग-अलग बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved