img-fluid

आईएसएल-7 : एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को दी 4-1 से करारी शिकस्त

February 07, 2021

गोवा। फॉरवर्ड मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा के शानदार दो-दो गोलों की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में ओडिशा एफसी को 4-1 से हरा दिया।


एटीके मोहन बागान के लिए मानवीर ने 11वें और 54वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा रॉय कृष्णा ने 83वें मिनट में पेनाल्टी पर अपना पहला और 86वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया।

कृष्णा ने मानवीर के भी दोनों गोलों में अपना असिस्ट दिया। ओडिशा एफसी के लिए एकमात्र गोल कप्तान कोले एलेक्जेंडर ने 45वें मिनट में किया। एटीके मोहन बागान की 15 मैचों में यह नौवीं जीत है और मजबूती के साथ दूसरे नंबर पर कायम है।

टीम के अब 30 अंक हो गए हैं और अब वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी से मात्र तीन अंक ही पीछे है। एटीकेएमबी ने अब तक तीन ड्रॉ खेले हैं और तीन मैच हारे भी है। एटीकेएमबी की इस सीजन में ओडिशा के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है। ओडिशा को 15 मैचों में नौवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

Share:

INDORE : कलेक्टर ने कर दिया विधायक को क्लीन बोल्ड, मैच ड्रा

Sun Feb 7 , 2021
इन्दौर मेें आज खेला गया अनूठा नाला क्रिकेट, जनप्रतिनिधियों ने किया अफसरों की टीम से मुकाबला इन्दौर। स्वच्छता को लेकर इन्दौर ने जहां नित नए कीर्तिमान स्थापित किए, उसी कड़ी में आज विराट नगर में नाला क्रिकेट का अनूठा आयोजन हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों की टीम ने पुलिस प्रशासन और निगम के अफसरों की टीम का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved