img-fluid

गुजरात दंगों का बदला लेना चाहता है ISIS, इस तरह की थी सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग

January 08, 2024

नई दिल्ली: इस साल देश (Country) में दो बड़े आयोजन (big events) हैं. पहला 22 जनवरी को अयोध्या (Aayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का उदघाटन और मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा और दूसरा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election). इन दोनों आयोजनों की वजह से सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) बेहद सर्तक हैं. लगातार सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ (infiltration of terrorists) को रोका जा रहा है साथ ही देशभर में हर जगह सुरक्षा चाक चौबंद है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है.

हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारत में पैर पसारने की कोशिशों में जुटा है. इसी बीच इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी शाहनवाज आलम ने कई बड़े कबूलनामें किए हैं. शाहनवाज ने जांच एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों के निशाने पर गुजरात के गांधी नगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शहर था. गुजरात को टार्गेट करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और आतंकवादियों को गोधरा का बदला लेना था.


गुजरात था निशाना

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA की पूछताछ में आतंकी शाहनवाज आलम ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने अपना पूरा प्लान जांच एजेंसी के अधिकारियों को बताया. उसने कहा कि वह आईएसआईएस का निशाना गुजरात था. उन लोगों की गुजरात में सीरीयल ब्लास्ट करने की मंशा थी. गुजरात के कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की तैयारी की जा रही थी. इसमें बड़े शहर जैसे गांधी नगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शामिल थे. इसके अलावा उनका गोधरा को भी टार्गेट करने का प्लान था. आईएसआईएस अपने आतंकी के जरिए गोधरा कांड का बदला लेने के लिए पूरे गुजरात में सिलसिलेवार तरीके से बड़े बम ब्लास्ट करवाना चाहती थी.

कई अहम जगहों कि की थी रैकी

शाहनवाज ने अपने हैंडलर अबू सुलेमान के कहने पर अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत की घेराबंदी करने का फैसला किया क्योंकि गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने के कारण एक प्रमुख क्षेत्र है. वो ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचा और फिर रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, विश्वविद्यालय, वीआईपी मार्गों, अटल पैदल यात्री पुल के साथ-साथ भीड़ भरे बाजारों की भी रैकी की थी. शाहनवाज ने अपने साथी के साथ मिलकर एक बाइक किराए पर ली थी और साथ ही इन सब जगहों की वीडियोग्राफी भी की थी. जांच एजेंसी को शाहनवाज ने बताया कि उनके निशाने पर आरएसएस कार्यालय, विहिप कार्यालय, उच्च न्यायालय, जिला अदालत, भाजपा कार्यालय भी था. इसके लिए यह दोनों गांधीनगर गए थे. फिर वहां से दोनों वडोदरा गए और रेलवे स्टेशन के पास एक किराए का एक कमरा भी लिया था. शाहनवाज ने इन सारी तस्वीरों की पीपीटी बनाई थी, और फिर अपने हैंडलर अबू सुलेमान को भेज दी.

Share:

अफसरों से मांगा पप्पू भाटिया के अधूरे सौ से ज्यादा कामों का रिकार्ड, कई के टेंडर फिर से इसी सप्ताह जारी करेंगे

Mon Jan 8 , 2024
आज दोपहर कई झोनों से रिकार्ड निगम मुख्यालय भेजेंगे, शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में चल रहे थे काम इंदौर। पिछले सप्ताह ठेकेदार पप्पू भाटिया के परिजनों ने नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि वे अधूरे कामों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए निगम वह कार्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved