img-fluid

कबाब के चक्‍कर में पुलिस के हत्‍थे चढ़ा ISIS आतंकी

September 30, 2021

मैड्रिड। खाने का शौक कभी-कभी मुसीबत में भी डाल सकता है. ये कहानी इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के एक ब्रिटिश आतंकी (British terrorist) की है. जिसे कबाब (Kebab) खाने के शौक ने फंसा दिया. 31 वर्षीय अब्दुल माजिद बारी कबाब खा-खाकर इतना मोटा हो गया था कि उसकी फोटो से उसे पहचानना तक मुश्किल हो रहा था. वह आईएसआईएस की तरफ से सीरिया (Syria) में लड़ने गया था और वहां से वह स्पेन (Spain) पहुंच गया, लेकिन इस बीच कबाब ऑर्डर करने के चक्कर में स्पेन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ब्रिटेन के रहने वाला अब्दुल माजिद (Abdul Majid) 2013 से पहले सीरिया भाग गया था. यहां उसका वजन करीब 130 किलो हो चुका था. लेकिन कुछ साल बाद वह भागकर स्पेन के अल्मेरिया आ गया. यह स्पेन पुलिस के खुफिया विभाग को उसके आने की खबर लग गई. लेकिन पुलिस को ये नहीं पता था कि वह आखिर रहता कहां है?


स्पेन के अफसरों के मुताबिक, एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दो संदिग्धों को बार-बार ऑनलाइन कबाब ऑर्डर करने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने शख्स को खोजना शुरू किया. उन्हें दक्षिणपूर्व स्पेन के अल्मेरिया का अड्रेस मिला. उसकी आतंकी टीम कबाब की डिलिवरी के दौरान पकड़ी गई. सिद्दिकी नाम के एक शख्स ने गिरफ्तारी के पांच दिन पहले कबाब का ऑर्डर दिया था. दूसरा ऑर्डर उसके एक दिन बाद ही रात को दिया गया. तीसरा ऑर्डर ऊबर ईट्स के जरिए किया गया.

कबाब की डिलिवरी के दौरान पुलिस ने सिद्दिकी को देखा. वहीं, बारी भी मौजूद था, जो इतना मोटा हो गया था कि उसे पहचानना मुश्किल था, लेकिन उसके कानों की वजह से उसे पहचान लिया गया. उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 43 हजार पाउंड के बिटकॉइन भी बरामद किए गए. बारी को मैड्रिड के पास सोटो डेल रियल जेल में रखा गया है.

बैरी के पिता अदेल अब्देल बारी ने भी अफ्रीका में बम धमाकों में 200 लोगों को मारने की बात कबूली है. उसके माता-पिता मिस्र से उसे लंदन तब लेकर आए थे, जब वह 6 साल का था. साल 2013 में सीरिया जाने से पहले वह रैपर था और रेडियो वन पर शो करता था.

Share:

फिलीपींस: राष्ट्रपति बनने बॉक्सर मैनी पैकियाओ ने लिया संन्यास

Thu Sep 30 , 2021
मनीला। दुनिया के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज (boxer) और 8 वर्गों के विश्व चैंपियन (world champion) मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने बुधवार को इस खेल को अलविदा कहने की घोषणा कर दी. फिलीपींस के सीनेटर (senator of the philippines) 42 वर्ष के मैनी पैकियाओ (Manny Pacquiao) ने फेसबुक पेज पर 14 मिनट का वीडियो पोस्ट (video […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved