• img-fluid

    पाकिस्तान में तबाही मचाने के लिए ISIS ने भेजी महिला आतंकवादियों की फौज, 5 को किया गया गिरफ्तार

  • September 02, 2023

    लाहौर। आतंक की नर्सरी तैयार करने के लिए जाना जाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब खुद आतंकवाद (terrorism) की फसल काटने को मजबूर है। जो पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए हर सुविधाएं मुहैया कराता है, जो पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है, जो पाकिस्तान आतंकियों की फौज तैयार करता है, वही पाकिस्तान अब आतंक की आग (fire of terror) में झुलस रहा है। अफगानी, तालिबानी (Afghani, Talibani) और पाकिस्तानी आतंकी तीनों मिलकर पाकिस्तान में तबाही मचा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट फॉर इराक एंड सर्बिया भी अब पाकिस्तान पर कहर बरपा रहा है। आइएसआइएस ने पाकिस्तान में तबाही मचाने के लिए काफी संख्या में महिला (Women) आतंकियों की फौज भेजी है। पाकिस्तान पुलिस ने इसमें 5 को गिरफ्तार कर लिया है।


    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की पांच महिला आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मौका है जब पुलिस ने महिला आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग (CTD) ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने लाहौर एवं शेखूपुरा से इन पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सीटीडी ने बयान जारी कर बताया कि महिला आतंकियों के पास से हथियार, नकदी, प्रतिबंधित साहित्य और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

    आइएसआइएस की आतंकी पाकिस्तान में मचाना चाहती थीं तबाही
    पाकिस्तान के बयान में कहा गया है, महिलाएं आईएसआईएस की सक्रिय सदस्य हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रही हैं। गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान ऐमन, जावेरिया, सादिया, फैजा और फाखरा के रूप में की गई है। उनके खिलाफ आतंकवाद के मामले दर्ज किये गये हैं। उन्हें आगे की जांच के लिए एक अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है। पिछले महीने सीटीडी ने 20 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जो देशभर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चाहते थे। उनमें से अधिकांश प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP और आईएसआईएस से संबंधित थे।

    Share:

    सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत के आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण

    Sat Sep 2 , 2023
    श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) । इसरो ने अपने पीएसएलवी रॉकेट से (ISRO with its PSLV Rocket) शनिवार दोपहर सूर्य का अध्ययन करने के लिए (To Study the Sun) भारत के आदित्य-एल1(India’s Aditya-L1) अंतरिक्ष यान (Space Ship)का सफल प्रक्षेपण कर (Successfully Launched) उसे कक्षा में स्थापित कर दिया (Placed it in Class) । आदित्य-एल1 चार महीने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved