विदेश

ISIS ने मुस्लिमों को भड़काया, भारतीयों को दी धमकी, कहा-हिंदुओं के पेट फाड़ दो, गजनवी राज के लिए तैयार रहो

काबुल: इस्‍लामिक स्‍टेट (islamic state) के आतंकियों ने एक बार फिर से भारत (India) को धमकी दी है। आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों ने अपनी पत्रिका वाइस ऑफ खोरासन (Magazine Voice of Khorasan) के ताजा अंक में भारत और दुनियाभर के मुस्लिमों (Muslims) से हिंदुओं (Hindus) के नरसंहार के लिए कहा है। यही नहीं आईएस ने मध्‍यकालीन मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी (Mahmud Ghaznavi) और मुहम्‍मद बिन कासिम (muhammad bin qasim)  की तारीफ की। उसने कहा कि भारतीय महमूद गजनवी राज के लिए फिर से तैयार रहें। आईएस आतंकियों ने पीएम मोदी और अन्‍य बीजेपी नेताओं को इस्‍लाम का दुश्‍मन करार दिया है। अफगानिस्‍तान में सक्रिय चल रहे आईएस आतंकियों को इन दिनों पाकिस्‍तानी सेना से मदद मिल रही है। पाकिस्‍तानी सेना तालिबान को सबक सिखाने के लिए आईएस को मदद दे रही है।


वाइस ऑफ खोरासान पत्रिका के कवर पेज पर हेडिंग दी गई है, ‘ओ बहुदेववादी भारतीय राजाओं। महमूद गजनवी का फिर से सामना करने के लिए तैयार रहो।’ गजनवी ने भारत में सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया था और कई बार हमला किया था। आईएस ने मुस्लिमों को भड़काते हुए कहा, ‘भारतीयों को कार से टक्‍कर मार दो, चाकू से पेट फाड़ दो, मंदिरों, घरों, कारों, संपत्ति और फसल को जला दो। भीड़ से भरी जगहों को निशाना बनाओ और हिंदुओं को यह दिखाओ कि पैगंबर मुहम्‍मद का उम्‍मा अभी भी जिंदा है।’ आईएस ने यह भी कहा कि अगर भारतीय मुस्लिम हिंदुओं पर हमला करने में सक्षम नहीं होते हैं तो दुनियाभर के मुस्लिम एकजुट हो और भारत पर हमला करें।

‘मोदी इस्‍लाम के दुश्‍मन’

आईएस आतंकियों ने अपने लेख में हिंदू नेताओं खासकर बीजेपी से जुड़े लीडर्स को मुस्लिमों का दमन करने वाला करार दिया। इस्‍लामिक स्‍टेट के खास निशाने पर पीएम मोदी रहे और उन्‍हें इस लेख में ‘इस्‍लाम का दुश्‍मन’ तक करार दे दिया गया है। आईएस ने पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना की और इसे मुस्लिमों के खिलाफ बताया। राम मंदिर निर्माण पर भी आईएस ने जमकर जहर उगला है और इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह अयोध्‍या में हमले की तैयारी कर रहा है। उसने कहा कि मस्जिद की पवित्र जमीन पर अब गाय और मूर्ति की पूजा हो रही है।

इस लेख में ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली माध्‍वी लता और बीजेपी की पूर्व प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की भी आलोचना की गई है। आईएस ने सऊदी अरब की भी जमकर आलोचना की है और आरोप लगाया कि आधुनिकीकरण और व्‍यापार के नाम पर अरब देशों का पश्चिमीकरण हो रहा है। इसमें सऊदी अरब में मनोरंजन केंद्र और अन्‍य आयोजन का उदाहरण दिया गया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तान की मदद से आईएस आतंकी फिर से पैर जमा रहे हैं और तालिबान के साथ उनकी लड़ाई तेज हो गई है। आईएस की कोशिश है कि तालिबान के विरोधियों को साथ लेकर अपने आधार को मजबूत किया जाए।

Share:

Next Post

"ओह, तो आपने मुझे हराया है..." बीजेपी नेता से नजरे मिलाते नजर आए नवीन पटनायक

Wed Jun 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा तथा बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को यहां 17वीं ओडिशा विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचे थे, इस […]