वाशिंगटन। हाल ही में अमेरिकी (American) राज्य इदाहो स्थित बोइस शहर में गत सोमवार को हुई बड़ी वारदात के बाद इस समय पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्योंकि यहां एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी (An attacker opened fire inside the shopping mall) कर दी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए थे, हालांकि पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
दूसरी तरफ अमेरिका में इन हमलों के बाद और आईएसआईएस के आतंकी हमले के इनपुट के बाद पुलिस एक बार फि हाई अलर्ट पर है। पूरे अमेरिका में पुलिस ने शॉपिंग मॉल और भीड़ भाड़ वाले जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस की बख्तरबंद गाड़ियों को सड़कों पर गश्त लगा रही हैं।
अमेरिका की कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि यह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह नॉर्थ वर्जीनिया राज्य में किसी भी मॉल या शॉपिंग सेंटर पर हमला कर सकता है।
फेयरफैक्स काउंटी के पुलिस प्रमुख केविन डेविस ने बताया कि गुरुवार को हमें पूरे क्षेत्र में मॉल और शॉपिंग सेंटरों पर संभावित सार्वजनिक सुरक्षा प्रभावों के बारे में जानकारी मिली। डेविस ने यह जिक्र नहीं किया कि उन्हें आईएसआईएस से किस तरह की चेतावनी मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो जानकारी है, हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हमले का खतरा आईएसआईएस के आतंकवादियों से मिला है। इसी के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। वॉशिंगटन डीसी से 30 किलोमीटर दूर स्थित फेयर ओक्स मॉल के आसपास के क्षेत्र में पुलिस की बख्तरबंद गाड़ियों को गश्त करते हुए देखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved