img-fluid

NIA ने खोला राज: वॉशिंग मशीन के टाइमर, थर्मामीटर और सोडा पाउडर से IED बना रहे थे आतंकी

November 11, 2023

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार आईएसआईएस [ISIS] के संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी [NIA] ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें पता चला है कि ये आतंकी महाराष्ट्र[Maharashtra]सहित देश के कई हिस्सों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के फिराक में थे। इतना ही नहीं इन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है और तकनीकी तौर पर महारथी भी हैं। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए इन्होंने विस्फोटकों को कोड वर्ड [code word] नाम दे रखा था। सिरका, शर्बत, रोज वॉटर जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर ये विस्फोटक मंगाते थे। ये आतंकी वॉशिंग मशीन के टाइमर, थर्मामीटर, स्पीकर वायर, 12 वोल्ट के बल्ब, 9 वोल्ट के बैटरी, फिल्टर पेपर, माचिस, सोडा पावडर का इस्तेमाल कर आईईडी बना रहे थे और इनके हैंडलर विदेशों में बैठे थे जो फंडिंग [funding] कर रहे थे।

सिरका का मतलब सलफ्यूरिक एसिड

इस मामले में गिरफ्तार एक आतंकी जुल्फिकार इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। उसका सालाना 31 लाख रुपए का पैकेज था। अदालत में दायर की गई चार्जशीट में एनआईए ने दावा किया है कि आतंकवादी बम बनाने के लिए जरूरी विस्फोटक मंगाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, इसमें सिरका का मतलब सलफ्यूरिक एसिड (स्ह्वद्यश्चद्धह्वह्म्द्बष् ड्डष्द्बस्र ॥2ह्यश4), रोज वाटर का मतलब एसीटोन और शरबत का मतलब हाइड्रोजन पेरोक्साइड था.

हिमालयन बाइक से कई राज्यों का भ्रमण किया

चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि आतंकियों ने देश के कई राज्यों में हमले की योजना बनायी थी। इसके लिए महाराष्ट्र, गोवा, केरला और कर्नाटक में  ढ्ढस्ढ्ढस् के गुर्गों ने रेकी की थी. यह भी पता चला है कि इनमें से एक आतंकी ने लाखों रुपए कीमत की हिमालयन बाइक से कई राज्यों का भ्रमण किया था और संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाए थे। इसी वीडियो के आधार पर हमले की साजिश रच रहे थे।

कोई इंजीनियर था तो कोई डिजाइनर

चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों ने पुणे के जंगल में ट्रेनिंग सेंटर बनाया था। मुंबई और पुणे के कई इलाकों में किराए का मकान लेकर ये आतंकी अपना कुनबा बढ़ा रहे थे। आरोपी अकीफ नाचन ने फरवरी 2022 में मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को अटेंड किया था। यह एक पोल्ट्री फार्म में आयोजित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर था, जिसे विस्फोटकों की पूरी जानकारी थीद्ध वहीं गिरफ्तार आरोपी कादिर पठान ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर काम कर रहा था।

Share:

दिवाली पर 3 घंटे नहीं सिर्फ 2 घंटे जला सकेंगे पटाखे, बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर सुनाया फैसला

Sat Nov 11 , 2023
मुंबई: प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने पटाखों को जलाने का समय 3 घंटे से अब 2 घंटे कर दिया है. दिवाली के दिन केवल रात 8 से 10 बजे तक अनुमति होगी. मुंबई के एक्यूआई की बात करें तो शनिवार (11 नवंबर) को यहां का एक्यूआई लेवल 82 रहा. हवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved