img-fluid

ISIS ने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्‍जे को बताया अमेरिकी साजिश

August 21, 2021

काबुल। खुद को इस्लामिक स्टेट (Islamic State) कहने वाले आतंकवादी संगठन (ISIS) ने अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे को लेकर सवाल उठाए हैं. संगठन की तरफ से प्रकाशित होने वाली पत्रिका अल नाबा में इस पूरी प्रक्रिया को ‘अमेरिका समर्थित’ बताया है. तालिबान और आईएस के बीच लंबे समय से तकरार चली आ रही है. इसी बात के सबूत लेख में भी देखने को मिले हैं. तालिबान ने बीते रविवार को ही काबुल में कब्जे के साथ अफगानिस्तान में अपनी जीत की घोषणा कर दी थी.



IS ने अफगानिस्तान में तालिबान की सफलता का मजाक उड़ाया है. साथ ही आरोप लगाया कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही देश को समूह के हाथों सौंप दिया गया. आतंकवादी संगठन ने तालिबान को नकली जिहादी बताया है और कहा है कि समूह अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है. IS ने दावा किया है कि अफगान आंदोलन में वास्तविक ‘जिहाद’ या पवित्र युद्ध नहीं था.
IS ने लेख के जरिये पूरे देश में शरिया कानून लागू करने की तालिबान की क्षमता पर सवाल उठाए हैं. तालिबान और IS के बीच विचारधारा को लेकर मतभेद हैं. अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में IS की मौजूदगी है. यह इलाका अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और मध्य एशिया को कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन ने तालिबान को ‘मुल्ला ब्रेडले’ प्रोजेक्ट बताया है. दरअसल, इसका इस्तेमाल उन जिहादियों के लिए किया जाता है, जिन्हें अमेरिका अंदर से आंदोलन को अस्थिर करने के लिए नियुक्त करता है.
इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान पर काबिज़ इस ‘नए तालिबान’ को ‘इस्लाम का मुखौटा पहने’ ऐसे बहुरूपिये की संज्ञा दी है, जिसका इस्तेमाल अमेरिका मुसलमानों को बरगलाने और इलाके से इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी मिटाने के लिए कर रहा है.

Share:

Sana Khan पर लगा था किडनैपिंग का आरोप, इस्लाम के लिए छोड़ी थी फिल्‍म इंडस्‍ट्री

Sat Aug 21 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं बिग बॉस 6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपनी शादी के चलते सुर्खियों में हैं. पिछले साल पहले ही सना खान (Sana Khan) ने खुद के मनोरंजन जगत को छोड़ने के फैसले के बारे में दुनिया को बताया और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved