• img-fluid

    इशिता दत्ता ने कहा, शादी निभाने के लिए एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी

  • December 07, 2020

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अजय देवगन की दो अलग-अलग फिल्‍मों में उनके ऑनस्‍क्रीन बेटा और बेटी का किरदार निभा चुके एक्‍टर वत्‍सल सेठ और एक्‍ट्रेस इशिता दत्ता ने (Vatsal Seth and Actress Ishita) बेहद गुपचुप तरीके से शादी हुई थी और मीडिया में इसकी खबर खुद इशिता और वत्‍सल के खुलासे के बाद ही आई, हालांकि उनकी शादी को अब तीन साल बीत गए हैं और इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने हाल ही में शादी की तीसरी सालगिरह भी मनाई। इस मौके पर इशिता ने शादी पर लोगों को सलाह देते हुए बयान दिया है। इशिता का कहना है कि शादी निभाने के लिए आपको एक-दूसरे को स्पेस देना जरूरी होता है। समझना और बात करना बेहद आवश्यक होता है।

    हाल ही में दोनों मुंबई के पास वेकेशन एंजॉय करने के लिए। उनका कहना था कि एक-दूसरे को स्पेस देने के अलावा दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है। पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर दोनों काफी फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। इशिता ने इसके अलावा शादी पर भी सलाह दी है।

    इशिता का कहना है कि जब शादी की बात आती है और रिलेशनशिप पर चर्चा होती है तो इसपर कई लोग सलाह मांगते हैं। मुझे लगता है यह मामला पर्सनल होता है। मैं नहीं बता सकती कि आपको शादी निभाने के लिए क्या करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर मैं अपने और वत्सल के बारे में बात करूं तो वह है स्पेस। हम दोनों को खुद का स्पेस पसंद है और हम यह एक-दूसरे को देते हैं। हम विश्वास करते हैं, समझते हैं। ये चीजें बहुत जरूरी होती हैं। किसी भी रिलेशनशिप में और शादी में यह जरूरी है। अपने पार्टनर पर विश्वास रखें, बैठे और बात करें। कपल के बीच बात करना काफी महत्वपूर्ण होता है। आप जो महसूस कर रहे हैं, वह बोलना चाहिए।

    विदित हो कि वत्‍सल और इशिता, टीवी सीरियल ‘रिश्‍तो का सौदागार: बाजीगर’ में साथ नजर आ चुके हैं।

    Share:

    विराट का 'जीवन' बचाने को नहीं मिली सरकार की मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट​ जाएगी मुंबई की कंपनी ​

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्ली । ​आखिरकार ​तीस साल तक देश की सेवा करने वा​ले युद्धपोत ​​आईएनएस विराट को ​टूटने से बचाने की योजना को ​​रक्षा मंत्रालय ​ने ​औपचारिक रूप से ​खारिज कर ​दिया है​​। जहाज को टूटने से बचाने ​के लिए ​मुंबई की कंपनी एनविटेक मरीन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ​ने ​​​बॉम्बे हाईकोर्ट ​की शरण ली थी। ​मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved