फिल्म दृश्यम की एक्ट्रेस इशिता दत्ता अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में स्टार्स के बीच करवाचौथ की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली। इस मौके पर पति वत्सल सेठ के साथ इशिता ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उनकी एक फोटो वायरल होने के बाद से ऐसा कहा जाने लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन इशिता ने इन खबरों को खंडन करते कहा कि यह सब गलत है। इशिता ने कहा कि मुझे इतनी सारी कॉल्स आ रही हैं। मेरे रिश्तेदार मुझे कॉल करके बधाई दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि बताया भी नहीं। लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। वो जो बंप दिख रहा था वो मिठाई करके आया होगा। मुझे लगता है कि मुझे वर्कआउट करना होगा क्योंकि अब लोग मुझे प्रेग्नेंट समझने लगे हैं। अब जिम भी खुल गए हैं तो मैं फिर से वर्कआउट करूंगी ताकि सभी मुझे वापस फिट में दिखें’।
इशिता ने आगे कहा, ‘हाल ही में कई सेलेब्स ने प्रेग्नेंसी की खबर दी है तो इसी वजह से लोगों को लग रहा है कि हम भी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस करेंगे। मैं उन सभी के लिए खुश हूं जो पेरेंट्स बनने वाले हैं, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।’
दरअसल, करवा चौथ के मौके पर पति वत्सल सेठ के साथ फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज के वायरल होने के बाद से इशिता के प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होने लगी। इशिता ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था ‘हम’।
विदित हो कि वत्सल जल्द फिल्म ‘कहा तो था’ के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ नजर आएंगे। यह लघु फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक युगल की प्रेम कहानी है, जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते उनकी जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि इशिता इस फिल्म की एक हिस्सा है और मुझे इसमें उन्हें निर्देशक करने का मौका मिला है। यह बेहद प्यारी फिल्म है, जिसे हम दोनों ने मिलकर घर पर रहकर बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved