img-fluid

भारतीय टीम में वापसी के लिए ईशान किशन को अभी करना होगा इंतजार

September 26, 2024

नई दिल्ली। ग्वालियर में छह अक्टूबर से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (Three T20 International matches) खेलने वाली सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई वाली भारतीय टी20 टीम (Indian T20 team) में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन (Ishaan Kishan) को पछाड़ सकते हैं। टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है। दूसरा टी20 नौ अक्टूबर को नई दिल्ली और तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ध्यान इस सत्र में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं। शेष भारत की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है। कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे। इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

अवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज का टीम में चुना जाना लगभग तय है। दोनों शेष भारत टीम में नहीं हैं। भारतीय टीम ने फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत को शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर में दूसरे टेस्ट खेलना है। दोनों टीमें मंगलवार को कानपुर पहुंचीं।

Share:

इस बार IPL में 5 खिलाड़ियों के रिटेन करने की मिल सकती है अनुमति, MI को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Thu Sep 26 , 2024
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के मेगा ऑक्शन (Mega auction) से पहले फ्रेंचाइजियों (Franchises) को कितने खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, यह इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल है। हर टीम चाहती है कि वह अपने कोर खिलाड़ियों (Core Players) को रिटेन करके रखें ताकि उनकी ब्रांड वेल्यू बनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved